22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : ज्योतिप्रिय मल्लिक की बेटी के बाद ईडी के रडार पर पूर्व खाद्य मंत्री के बड़े भाई

ईडी सूत्रों का कहना है कि वह यह जानना चाहते हैं कि उनके बैंक खाते में जमा करायी गयी मोटी रकम कहां से आयी है, इस आमदनी का मूल स्रोत क्या हैं, इस तरह के कुछ सवालों का जवाब देने के बाद देवप्रिय मल्लिक सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल आये.

राशन भ्रष्टाचार मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को उनकी बेटी प्रियदर्शनी मल्लिक से पूछताछ की थी. कई आवश्यक दस्तावेज भी उनसे अपने कब्जे में लिया था. इसके बाद अब ईडी अधिकारियों की नोटिस के बाद ज्योतिप्रिय मल्लिक के बड़े भाई देवप्रिय मल्लिक अपने बैंक अकाउंट में हुए लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों के साथ सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंचे थे. ईडी अधिकारियों की जांच में सहयोग करने के लिए साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में वह उपस्थित हुये थे. हालांकि कुछ समय के बाद ही दस्तावेज सौंपकर वह ईडी दफ्तर से बाहर निकल आये.


ईडी के बुलावे पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे देबप्रिय मल्लिक

ईडी सूत्र बताते हैं कि मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खाते में हुई लेनदेन की जानकारी हासिल करना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसी के तहत ज्योतिप्रिय मल्लिक के बड़े भाई देबप्रिय मल्लिक को नोटिस भेजकर सोमवार को ईडी दफ्तर आवश्यक कागजाचों के साथ बुलाया गया था. ईडी सूत्रों का कहना है कि वह यह जानना चाहते हैं कि उनके बैंक खाते में जमा करायी गयी मोटी रकम कहां से आयी है, इस आमदनी का मूल स्रोत क्या हैं, इस तरह के कुछ सवालों का जवाब देने के बाद देवप्रिय मल्लिक सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल आये.

Also Read: WB News : आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना की ममता बनर्जी ने तत्काल जांच कराए जाने की मांग की
जांच अधिकारियों को एक पन्ने का पत्र सौंपा

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, ज्योतिप्रिय मल्लिक से जुड़ी एक कागजात सौंपने के लिए वह ईडी दफ्तर पहुंचे थे. इसके पहले भी वह आये थे, लेकिन ईडी दफ्तर बंद होने के कारण आज फिर यहां आये हैं. उन्होंने जांच अधिकारियों को एक पन्ने का पत्र सौंपा है. जब उनसे पूछा गया कि पत्र में आखिरकार क्या था. तो देबप्रिय ने जवाब में कहा कि पत्र में क्या है, इसका खुलासा खुद ज्योतिप्रिय मल्लिक या फिर ईडी के अधिकारी इस बारे में सटीक बता सकते हैं. इधर, ईडी सूत्रों का कहना है कि जो कागजात उन्हें मिला है, उसकी जांच करने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

Also Read: West Bengal Breaking News : कैसे हैं मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ? ईडी अधिकारी पता लगाने पहुंचे अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें