14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाने के लिये आठवीं कक्षा की 4 छात्राएं स्कूल न जाकर पहुंची होटल

पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार में एक स्कूल से तीन छात्राओं के लापता होने की दिनभर चर्चा रही. स्थानीय जोड़ाबागान थाने में इस तरह की कोई शिकायत नहीं हुई. लेकिन पुलिस का कहना है कि इससे मिलती जुलती घटना कुछ दिन पहले हुई थी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक स्कूल से आठवी कक्षा के तीन छ्त्राओं के लापता होने की दिनभर चर्चा बनी रही. इस बारे में स्थानीय जोड़ाबागान थाने की पुलिस से पूछने पर इस तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं होने की जानकारी मिली. पुलिस की तरफ से कहा गया है इस तरह की कोई शिकायत छात्रा के परिवार की तरफ से नहीं मिली है. अगर ऐसी कोई घटना होती तो इसकी शिकायत थाने में अवश्य आती.पूछताछ में पता चला कि इस घटना से मिलती-जुलती एक घटना कुछ दिन पहले हुई थी.

कुछ दिन पहले इससे मिलती-जुलती घटना हुई थी

पुलिस से पता चला कि एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली जोड़ासांको एवं जोड़ाबागान इलाके में रहनेवाली कुल चार छात्राएं स्कूल न जाकर अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी मनाने पार्क स्ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां में गयी थी. इस दौरान चार छात्राओं के साथ दो और दोस्त उनके साथ मौजूद थे. इतना सुबह रेस्तरां खुला नहीं होने के कारण वे छात्राएं उस दिन दोपहर 12 बजे तक इधर-उधर घुमती रही.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का नया डिविजन बनाने का दिया निर्देश, कोलकाता पुलिस के दायरे में आयेगा भागंड़
छात्राओं के पास पांच से 600 रुपये ही था

दोपहर को रेस्तरां खुलने के बाद एक रेस्तरां में उन लोगों ने दोस्त की जम्नदिन पार्टी मनायी. जिसका बिल 1400 रुपये हुआ. छात्राओं के पास पांच से 600 रुपये ही था. इसके कारण रेस्तरां वालों ने दो को बाकी रुपये लेकर आने को कहकर वहां से भेज दिया. जबकि दो रेस्तरां में ही रही. इसके बाद भेजी गयी दो छात्राओं ने अपने परिचित से ऑनलाइन पेमेंट करवाया. जिसके बाद सभी चार छात्राएं रेस्तरां से बाहर निकल गयी.

Also Read: विधानसभा : नंदीग्राम में हुई हार को लेकर ममता ने शुभेंदु पर किया कटाक्ष, भाजपा विधायकों ने किया वाॅकआउट
डांट मिलने के डर से घर जाने से डरने लगी छात्राएं

जांच में पता चला कि बर्थडे पार्टी मनाने के बाद सभी चारों छात्राएं जोड़ासांको एवं जोड़ाबागान इलाके में अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गयी. बताया जा रहा है कि जोड़ासांको इलाके में रहनेवाली छात्राएं अपने घर चली गयी. इधर, जोड़ाबागान इलाके में रहनेवाली दो छात्राएं स्कूल न जाकर पार्टी मनाने चले जाने के कारण घर लौटने पर डांट मिलने का अनुमान लगाकर डरने लगी. इसी बीच दोनों छात्राओं के घरवालों ने उस समय जोड़ाबागान थाने में इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो इलाके में ही उन दोनों छात्राओं को देखा गया. इसके बाद समझाबुझा कर उन दोनों छात्राओं को जोड़ाबागान इलाके में उनके घर भेज दिया गया.पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि वही मामला इतने दिन बाद अन्य लोगों को पता चला होगा. जिसके कारण इसकी चर्चा हो रही है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : कब और कैसे शुरु हुआ मामला, अब तक हुई है कितनी गिरफ्तारियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें