बंगाल : मंत्रियों व विधायकों के लिये खुशखबरी, राज्य सरकार ने बढ़ाया वेतन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में विधायकों का वेतन देश में सबसे कम है. इसलिए हमारी सरकार ने विधायकों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में कहा कि वे अपना वेतन नहीं बढ़ायेंगी.

By Shinki Singh | September 7, 2023 3:23 PM

पश्चिम बंगाल में एक झटके में बंगाल के मंत्री व विधायकों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को विधानसभा में वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की है. उन्होंने राज्य के मंत्रियों व विधायकों सभी के वेतन में 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. हालांकि ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह अपना वेतन नहीं बढ़ाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में विधायकों का वेतन देश में सबसे कम है. इसलिए हमारी सरकार ने विधायकों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में कहा कि वे अपना वेतन नहीं बढ़ायेंगी.

वेतन में बढ़ोतरी की गई है तीन स्तरों पर

वेतन में बढ़ोतरी तीन स्तरों पर की गई है. विधायकों का वेतन 10,000 रुपये प्रति माह था. यह बढ़कर 50 हजार रुपये हो गया. राज्य के मंत्रियों को 10 हजार 900 रुपये महीना मिलता था. अब से उन्हें 50 हजार 900 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा राज्य में पूर्व मंत्रियों का वेतन 11 हजार रुपये था उन्हें इस बार से 51 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता
विधायकों को भत्ते में भी की गई बढ़ोतरी

सरकार की वेतन संरचना के अनुसार, राज्य के विधायकों को भत्ते और समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए अब तक कुल 81,000 रुपये मिलते थे. इस बार से उन्हें कुल 1 लाख 21 हजार रुपये मिलेंगे. विपक्षी दलों के नेताओं और राज्य के मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों को इतने दिनों के लिए कुल मिलाकर 1 लाख 10 हजार रुपये मिलते थे. इस बार से उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्री व विधायकों की वेतन में बढ़ोतरी करना काफी आवश्यक था. मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में कहा कि वे अपना वेतन नहीं बढ़ायेंगी.

Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार

Next Article

Exit mobile version