WB News : कालना में मालगाड़ी हुई बेपटरी, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बंडेल -कटवा शाखा में कई दिनों से रेलवे लाइन नवीनीकरण का काम चल रहा है. कल रात रंग पाड़ा इलाके में बागन पाड़ा और कालना स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन पर काम चल रहा था.

By Shinki Singh | December 9, 2023 3:07 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के हावड़ा डिवीजन (Howrah Division) के तहत बंडेल-कटवा शाखा के कालना रंगपाड़ा में शनिवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. परिणामस्वरूप सुबह से कालना-कटवा शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है. रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य के दौरान रंगपाड़ा के पास मालगाड़ी के पिछले डिब्बे का पहिया ट्रेन ट्रक से नीचे उतर गया. जिसके कारण आज सुबह बंडेल कटवा शाखा में ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई. जिसके कारण अपलाइन पूरी तरह से बंद हो गई और डाउन लाइन की ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रखी गई.


बंडेल -कटवा शाखा में कई दिनों से रेलवे लाइन नवीनीकरण का काम चल रहा

रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बंडेल -कटवा शाखा में कई दिनों से रेलवे लाइन नवीनीकरण का काम चल रहा है. कल रात रंग पाड़ा इलाके में बागन पाड़ा और कालना स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन पर काम चल रहा था. तभी एक मालवाहक गाड़ी पटरी से उतर गयी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह समस्या कुछ दिनों की बारिश के कारण मिट्टी ढीली होने के कारण हुई है. स्थिति से निपटने के लिए रेलवे कर्मचारी तुरंत कटवा और नबद्वीप से पहुच गए है. अपलाइन बंद होने के कारण डाउन लाइन से धीमी गति से ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई है.

Also Read: Photos : मैं 49 साल की हूं, अगले 30 साल तक संसद के अंदर और बाहर लड़ती रहूंगी : महुआ मोइत्रा
कई लोकल ट्रेनें हुई रद्द

सियालदह स्टेशन के आसपास कॉमन लाइन में ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए आज एवं कल आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इस दौरान सियालदह स्टेशन पर रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस दौरान सियालदह-बनगांव के मध्य अप 33813 और डाउन 33814, सियालदह-कल्याणी सीमांत के मध्य अप 31311, 31313 और डाउन 31314, 31316, सियालदह-शांतिपुर के मध्य अप 31511 व डाउन 31514, सियालदह-हसनाबाद के मध्य अप 33513 व डाउन 33514, सियालदह-हाबरा के मध्य अप 33651 व 33653 डाउन 33652, 33654, सियालदह-डानकुनी के मध्य अप 32213, 32217 व डाउन 32214, 32218, सियालदह-बैरकपुर के मध्य अप 31213, डाउन 31214, सियालदह-दत्तपुकुर के मध्य डाउन 33612, सियालदह-राणाघाट के मध्य अप 31611, डाउन 31616, सियालदह-कृष्णानगर के मध्य अप 31817 और डाउन 31814 ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Also Read: लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा- ‘कितना परेशान करेंगे’, पढ़ें सात प्रमुख बयान

Next Article

Exit mobile version