WB News : हावड़ा के सलप में NH-16 पर भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि मौके पर एक की मौत हुई थी, जबकि बाकी तीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो हुई. इस घटना के कारण राजमार्ग के एक लेन पर जाम की स्थिति हो गयी.
हावड़ा, कुंदन झा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलप ब्रिज के पास एक मालवाहक वाहन पलटने से चार व्यवसायियों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत नाजूक बतायी जा रही है. ये सभी मेचेदा से पान और सुपारी खरीदकर कोलकाता और बैरकपुर जा रहे थे. खबर लिखे जाने तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस वाहन के नंबर से मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है.
मेचेदा से पान और सुपारी खरीदकर लौट रहे थे कोलकाता
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह छह बजे सलप ब्रिज के पास एक मालवाहक वाहन का पिछला पहिया फट गया. पहिया फटने और गति अधिक होने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वाहन पर पान और सुपारी लदा था. वाहन में सात लोग बैठे हुए थे. वाहन के पलटते ही सभी छिटक कर सड़क पर गिरे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि मौके पर एक की मौत हुई थी, जबकि बाकी तीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो हुई. इस घटना के कारण राजमार्ग के एक लेन पर जाम की स्थिति हो गयी. क्रेन की मदद से वाहन को हटाया गया. करीब एक घंटे बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई. पुलिस ने मरने वालों के नाम सुशांत दास (37), दीपंकर पाल (32) , जगदीश सामंत (18) बताया है.
Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र
ठाकुरपुकुर में तीन गाड़ियों से टकरायी अनियंत्रित बस, दो जख्मी
बेहला के ठाकुरपुकुर में 3ए बस स्टैंड के पास काकद्वीप-डायमंड हार्बर रूट की एक बस अनियंत्रित होकर सामने खड़ी 235 नंबर रूट की एक बस से टकरा गयी. इसके बाद एक के बाद एक तीन गाड़ियों से टकराकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में प्राइवेट कार समेत तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में दो राहगीर घायल हो गये. घायलों के नाम निर्मल कुमार दास और बबीता सरकार बताये गये हैं. दोनों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. खबर पाकर ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.
Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र