13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : बंगाल में एक साल में 1.25 लाख सरकारी कर्मियों की होगी नियुक्ति

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के कार्यालयों में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या की विस्तृत रिपोर्ट प्रत्येक विभाग से तलब की है.

कोलकाता, अमर शक्ति : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले एक वर्ष में 1.25 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. पंचायत चुनाव की वजह से इस पर काम रुका हुआ था, लेकिन चुनाव खत्म होते ही राज्य सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के कार्यालयों में मौजूदा कर्मचारियों की संख्या की विस्तृत रिपोर्ट प्रत्येक विभाग से तलब की है. इसके साथ ही कितने पद रिक्त हैं, इस बारे में भी जानकारी मांगी गयी है.

विभाग में कार्यरत कर्मचारियों व रिक्त पदों के बारे में मांगी जानकारी

राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, राज्य के कार्मिक व प्रशासन विभाग ने यह रिपोर्ट तलब है. बताया गया है कि विभिन्न विभागों के अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, सह आयुक्त, विशेष अधिकारियों की संख्या के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. सूत्रों ने बताया है कि राज्य में चल रहे डीए आंदोलन और आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह आंकड़ा बेहद महत्वपूर्ण होनेवाला है.

Also Read: Bengal Panchayat Chunav Result 2023: हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा व नौकरी : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री रिक्त पदों पर नये सिरे से नियुक्ति की कर सकती है घोषणा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिक्त पदों पर नये सिरे से नियुक्ति की घोषणा कर सकती हैं. इसके साथ ही सचिव रैंक के अधिकारियों की पदोन्नति कर राज्य सरकार के विभिन्न लंबित कार्यों के जल्द पूरा करने के निर्देश दिये जा सकते हैं. इससे लोकसभा चुनाव के समय सरकार के कार्य का विवरण जनता के समक्ष रखने में मदद मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक अगले एक साल के भीतर 1.25 लाख सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति होगी.

Also Read: ममता बनर्जी का विपक्ष पर पलटवार, कहा- माकपा, कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर पंचायत चुनाव में की हिंसा
किस विभाग में कितनी नियुक्तियाें की है योजना

  • प्राथमिक स्कूल – 11,000

  • उच्च प्राथमिक स्कूल – 14,500

  • कॉलेज-विश्वविद्यालय – 2,200

  • पुलिस के विभिन्न पद – 20,000

  • आबकारी विभाग में कांस्टेबल – 3,000

  • विभिन्न विभागों में ग्रुप डी – 12,000

  • विभिन्न विभागों में ग्रुप सी – 3,000

  • स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक – 2,000

  • स्वास्थ्य विभाग में नर्स – 7,000

  • कम्युनिटी हेल्थ वर्कर – 2,000

  • आशा कर्मी – 7,000

  • आंगनबाड़ी कर्मी – 9,493

  • आंगनबाड़ी सहायक – 13,926

  • राज्य सरकार के और विभिन्न पद – 17,800

Also Read: ममता बनर्जी सरकार पर हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- लोगों को सुरक्षा देने में राज्य फेल, चुनाव परिणाम पर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें