Mamata Banerjee : बंगाल सरकार ने शुरु कर दिया मनरेगा श्रमिकों को रुपये भेजना

ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य का बकाया जारी करने की मांग को लेकर शहर में 48 घंटे का धरना दिया था. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार 21 फरवरी तक राज्य के 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धनराशि अंतरित कर देगी.

By Shinki Singh | February 8, 2024 2:16 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि उनकी सरकार ने उन 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धन अंतरण शुरू कर दिया है, जिन्होंने 100 दिनों की योजना के तहत काम किया था लेकिन उन्हें केंद्र सरकार से भुगतान नहीं मिला. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा,कि हमारा (पश्चिम बंगाल का) करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये बकाया है. जिन लोगों ने 100 दिनों की योजना के तहत काम किया है, उन्हें पिछले तीन वर्ष से उनका मेहनताना नहीं मिला है. 21 लाख जॉब कार्ड धारक हैं जिन्हें पैसा नहीं मिला है. केंद्र सरकार ने धनराशि जारी नहीं की. हमने उनके संबंधित खातों में धन अंतरण शुरू कर दिया है. इससे श्रमिकों में काफी खुशी का माहौल है.

बकाया की मांग को लेकर 48 घंटे के धरना पर बैठी थी ममता

ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य का बकाया जारी करने की मांग को लेकर शहर में 48 घंटे का धरना दिया था. उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार 21 फरवरी तक राज्य के 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में धनराशि अंतरित कर देगी. तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के विरोध-प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष सभी लोग ट्रेन रद्द होने के बावजूद (दिसंबर में) नयी दिल्ली गए. वे अभिषेक के नेतृत्व में बस से वहां गए. मैंने पहले 48 घंटे तक धरना दिया था और इसके (धनराशि) लिए प्रधानमंत्री से एक से अधिक बार मुलाकात की थी.’ इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आवास योजना के लिए धनराशि के संबंध में एक और घोषणा करने की योजना का भी उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा बकाया फंड को लेकर शुरु किया गया धरना 13 फरवरी तक जारी रहेगा.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली होंगी रवाना, कल ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की बैठक में होंगी शामिल

Exit mobile version