संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहा अत्याचार, हालात बेहद गंभीर, प्रभावी कार्रवाई करे सरकार, बोले बंगाल के राज्यपाल
राज्यपाल सीवी आनंदा बोस ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, उनको परेशान किया जा रहा है, यह सरासर गुंडागर्दी है. संदेशखाली में गुंडाराज चल रहा है.
Bengal Governor CV Ananda Bose On Sandeskhali Violence|पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के मौजूदा हालात पर गंभीर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है. राज्यपाल ने राज्य सरकार से प्रभावी कार्रवाई के लिए कदम उठाने को कहा और उससे एक भी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि कोई यह न सोचे कि बंगाल ‘बनाना रिपब्लिक’ है.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की तल्ख टिप्पणी
राज्यपाल ने शनिवार (10 फरवरी) की रात को 2 मिनट 28 सेकेंड का एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, उनको परेशान किया जा रहा है, यह सरासर गुंडागर्दी है. संदेशखाली में गुंडाराज चल रहा है. राज्य सरकार का दायित्व है कि वह इस घटना से जुड़े गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करे. उनको गिरफ्तार करे. बोस ने कहा कि बंगाल में स्थापित सरकार है और यहां शांति बनाये रखना सरकार की जिम्मेदारी है. सभ्य समाज में इस तरह महिलाओं पर अत्याचार या किसी तरह की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
यह न सोचें कि बंगाल ‘बनाना रिपब्लिक’ है : राज्यपाल
उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. मैं समझता हूं कि वहां निषेधाज्ञा लागू की गयी है. पुलिस वहां है, विधानसभा सत्र चल रहा है. ऐसी स्थिति में कोई गुंडा या उसका समूह कानून अपने हाथ में लेता है, तो इसका मतलब है कि यह नागरिक समाज के लिए एक चेतावनी है. उन्होंने कहा- मुझे सरकार से रिपोर्ट लेने दीजिए. कार्रवाई की जायेगी. यह कभी मत सोचिए कि बंगाल ‘बनाना रिपब्लिक’ है.
राज्यपाल ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
उधर, संदेशखाली की घटना को लेकर राज्यपाल ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को पत्र लिखा है. राज्यपाल ने लिखा है कि संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के आरोप बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं. हम उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी.