हवाई फायरिंग कर ग्रॉसरी व्यवसायी से 3.80 लाख रुपये लूटकर भागे दो बदमाश
पीड़ित ग्रॉसरी शॉप के मालिक गोपाल कुंडू ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक ने जेब से पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर तान दिया. दोनों बदमाश सिर पर हेलमेट पहने हुए थे. दोनों बदमाशों ने उनके हाथों से रुपये से भरा बैग छीन लिये और एक राउंड हवाई फायरिंग कर वहां से भाग गये.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में हवाई फायरिंग कर ग्रॉसरी व्यवसायी से 3.80 लाख रुपये लूटकर बाइक पर सवार होकर दो व्यवसायी फरार हो गये. घटना बाघाजतीन स्टेशन रोड इलाके की है. इस घटना के बाद पीड़ित ग्रॉसरी व्यवसायी गोपाल कुंडू ने इसकी शिकायत पाटुली थाने में दर्ज करायी है. इसके बाद पाटुली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी आतंकित हैं. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
हेलमेट पहने दो युवक आये और सिर पर तान दिये बंदूक
पुलिस को पीड़ित ग्रॉसरी शॉप के मालिक गोपाल कुंडू ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात को अपनी दुकान बंद कर अपने भाई कमल कुंडू और दुकान के तीन कर्मचारियों के साथ घर लौट रहे थे. उस समय उनके हाथों में दो बैग थे. उसमें कुल 3.80 लाख रुपये मौजूद थे. अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके पास आकर रुके. गोपाल ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक ने जेब से पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर तान दिया. दोनों बदमाश सिर पर हेलमेट पहने हुए थे. दोनों बदमाशों ने उनके हाथों से रुपये से भरा बैग छीन लिये और एक राउंड हवाई फायरिंग कर वहां से भाग गये.
Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा की टिप्पणी, पंचायत चुनाव का मतलब पैसा ही पैसा
सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वारदात स्थल पर मौजूद दुकान के तीन कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.