Photos : दीपवाली से पहले बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे जब्त, तीन गिरफ्तार
लेकटाउन थाना के वीआईपी रोड पर डीडी विभाग और लेकटाउन थाने की पुलिस ने मिलकर एक ट्रक को रोका. ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 45 कार्टून बॉक्स में भर्ती पॉप क्रैकर (आलू पटाखे) और 65 कार्टून बॉक्स में चॉकलेट बम बरामद हुए. जब्त किये गये अवैध पटाखों का कुल वजन लगभग चार टन बताया जा रहा है.
कोलकाता, मनोरंजन सिंह : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग और लेकटाउन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक भर्ती पटाखे जब्त किये है. कुल चार टन अवैध पटाखे जब्त किये गये हैं.
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों के नाम इब्राहिम खलील उर्फ बबलू (39), दिलदार हुसैन (22) और नुरान मोल्ला है.
इब्राहिम और दिलदार असम के बारपेटा जिले के रहनेवाले हैं. नुरान बारुईपुर के चंपाहाटी का रहनेवाला है. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर लेकटाउन थाना के वीआईपी रोड पर डीडी विभाग और लेकटाउन थाने की पुलिस ने मिलकर एक ट्रक को रोका.
ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 45 कार्टून बॉक्स में भर्ती पॉप क्रैकर (आलू पटाखे) और 65 कार्टून बॉक्स में चॉकलेट बम बरामद हुए.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस पता लगा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे कहां ले जाये जा रहे थे, अवैध पटाखे कारोबार से लिप्त लोगों का भी पुलिस पता लगा रही है.
मालूम रहे कि दीपावली व काली पूजा को लेकर महानगर के साथ-साथ आस-पास के जिलों में भी विभिन्न जगहों पर विशेष चेकिंग की जा रही है.
जब्त किये गये अवैध पटाखों का कुल वजन लगभग चार टन बताया जा रहा है.