WB News : हावड़ा में अब इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम, अपने ऑफिस से ही सीपी अब हर चौराहे की करेंगे निगरानी
इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के तहत हावड़ा के प्रमुख चौराहों पर लगे एक हजार कैमरे. हाइ रेजोल्यूशन अत्याधुनिक कैमरे चेहरे व गाड़ी के नंबर को एकसाथ दिखाने में सक्षम. ये सभी हाइ प्रोफाइल कैमरे इंटरनेट के माध्यम से इंटर कनेक्टेड हैं.
हावड़ा,श्रीकांत शर्मा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा कमिश्नरेट (Howrah Commissionerate) बनाये जाने के बाद यहां के लोगों ने कुछ महीनों में ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का अनुभव किया था. समय के साथ हावड़ा की सुरक्षा भी हाइटेक हुई है. हावड़ा के सीपी प्रवीण त्रिपाठी के प्रयास से शहरी अंचल को इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से लैस कर दिया गया है. यानी अब अपने ऑफिस में बैठे हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर यहां के हर बड़े चौराहे व थानों का हाल जान जान सकेंगे. एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत हावड़ा के हर बड़े चौराहे और महत्वपूर्ण स्थान को हजारों अत्याधुनिक कैमरों से लैस किया गया है. जानकारी के अनुसार हावड़ा शहरी अंचल में एक हजार से ज्यादा अत्याधुनिक सीसीटीवी लगाये गये हैं. ये सभी हाइ प्रोफाइल कैमरे इंटरनेट के माध्यम से इंटर कनेक्टेड हैं.
इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के तहत हावड़ा के प्रमुख चौराहों पर लगे एक हजार कैमरे
हावड़ा के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में जाइंट स्क्रीन लगी है. उस स्क्रीन पर महानगर के हर महत्वपूर्ण चौराहे की तस्वीर है. कैमरे लगने के बाद पुलिस आयुक्त अपने कार्यालय में बैठकर ही हावड़ा शहर की महत्वपूर्ण सड़कों से लेकर विभिन्न इलाकों पर नजर रख रहे हैं. एक क्लिक में कोना एक्सप्रेसवे से लेकर उत्तर हावड़ा के सलकिया, बांधाघाट, लिलुआ में बनारस रोड जैसे सैकड़ों चौराहों की तस्वीर उपलब्ध हो जाती है.
Also Read: WB Duare Sarkar : दुआरे सरकार का आठवां संस्करण कल से, 13 से 30 दिसंबर तक जमा किये जायेंगे आवेदन
कानून व्यवस्था पर सीपी की होगी सीधी निगरानी
उल्लेखनीय है जहां शहर में कानून व्यवस्था पर सीपी की सीधी निगरानी होगी. वहीं, पुलिस कर्मचारियों पर भी सीपी प्रवीण त्रिपाठी नजर रख सकेंगे. पुलिस आयुक्त कहते हैं कि हावड़ा सिटी पुलिस का मुख्य लक्ष्य हावड़ा को जाम मुक्त करने के साथ-साथ शहर को अपराध मुक्त करना है. शहर के हर महत्वपूर्ण स्थान और चौराहे पर सीसीटीवी से हम जाम पर भी निगरानी रख रहे हैं. जहां जाम होता है, वहा ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हो जाती है.
Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास
क्या है इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम
इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम में ऐसा सिस्टम है जो सड़क का नाम या इलाके के नाम पर क्लिक करने पर उस इलाके की तस्वीर सामने आ जाती है. इस अत्याधुनिक कैमरों में कुछ ऐसे कैमरे हैं, जो जूमकर सड़क से गुजर रहे व्यक्ति का चेहरा और गाड़ी का नंबर भी साफ-साफ दिखा सकते हैं. कई कैमरों में यह सारी जानकारी स्वचालित रूप से रिकॉर्ड भी होती रहती है. यह रिकॉर्ड कई महीनों तक पुलिस मुख्यालय या संबंधित थानों में रहते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने में किया जाता है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात