22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : कांकसा कोयला कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्य रोक जताया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है की यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं होती है तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.उत्पादन शुरू होने से पहले ही काम बाधित होने के कारण उन्हें अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बासुदेवपुर स्थित एक निजी कोयला खनन कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को उपयुक्त मजदूरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है की हाई मास्ट लाइट के तहत अमन धान की पैदावार इलाके में कम हो गई. कंपनी में काम करने वाले स्थानीय मजदूरों को भी उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है. इन सभी आरोपों को उठाते हुए आज स्थानीय मजदूरों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. बासुदेबपुर में निजी कोयला उठाने वाली कंपनी के निर्माण कार्य को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया.

स्थिति तनाव पूर्ण होने पर परिस्थिति को संभालने के लिए कांकसा थाना पुलिस के साथ ही दुर्गापुर फरीदपुर (लावदोहा) थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मालूम हो कि कांकसा थाना के बासुदेबपुर, बिनोदपुर, नयाकंचनपुर और दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के बैद्यनाथपुर, कैलासपुर समेत कई गांवों के सैकड़ों जमीन दाताओं ने निर्माण कार्य रोक दिया. आज सुबह निजी कोयला उठाने वाली कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों की शिकायत थी कि कंपनी ने जमीन के बदले नौकरी देने का वादा किया था. क्षेत्र में कई विकास का भी वादा किया गया था. लेकिन आरोप है कि इस पर उक्त कंपनी के लोगों ने कोई गौर नहीं किया. ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि धान के खेतों के बगल में हाईमास्ट लाइट लगायी गयी है.

Also Read: अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोयला मामले में नहीं साबित कर सके कुछ, इसलिए शिक्षक भर्ती मामले में भेज रहे है समन

रात के समय वह रोशनी जमीन पर गिरती है जिससे चावल के दानों को बाहर आने में दिक्कत होती है.अमन धान की उपज पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है की यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं होती है तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. निजी कोयला उठाने वाली कंपनी के अधिकारी दीपक साव ने दावा किया कि स्थानीय निवासियों के वादे को पूरा करने के बाद ही उन्होंने निजी कोयला उठाने वाली कंपनी का निर्माण कार्य शुरू किया है. उत्पादन शुरू होने से पहले ही काम बाधित होने के कारण उन्हें अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों की जो अधूरी मांगे है उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने को भेजा ईमेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें