पश्चिम बंगाल : ललित के तार अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले से भी जुड़े…
कुछ महीने पहले दासपुर के लॉ क्लर्क हिमांशु शेखर मन्ना से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क हुआ था. हिमांशु को दासपुर, घाटाल और आसपास के इलाकों की जिम्मेदारी दी गयी. हिमांशु का कहना है कि उसे क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन जुटाने के लिए कहा गया था.
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना का मास्टर माइंड ललित झा (Master Mind Lalit Jha) के संपर्क के तार अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले से जुड़ने का खुलासा हुआ है. यह तार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा के दासपुर और मेदिनीपुर शहर से दो युवकों से सोशल मीडिया के जरिये जुड़ गया. घाटाल और मेदिनीपुर में समाज कल्याण के लिए सोशल मीडिया पर संचार के बाद व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना, काम सौंपना और स्वयंसेवी संस्थाओं का जिला संगठन बनाने और विस्तार करने का आदेश ही संसद की सुरक्षा में सेंध लगानेवाले मास्टर माइंड की गतिविधियां थीं. ऐसे अब उसके असली मकसद को उजागर करने में जांच एजेंसियों को काफी हद तक मदद मिल सकती है.
गौरतलब है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर का निवासी हिमांशु शेखर मन्ना काफी डरा हुआ है. वह भी ललित के बनाये संगठन की सोशल मीडिया ग्रुप मे शामिल था. आरोपियों में से एक ललित झा जिस स्वयंसेवी संस्था से जुड़ा हुआ है, उसका हिंमाशु भी सदस्य था. केवल सदस्य ही नहीं, पश्चिम मेदिनीपुर में साम्यवादी सुभाष सभा नामक संगठन के विस्तार का दायित्व भी उस पर ही था. 13 दिसंबर को हुई घटना के बाद उसने संगठन का व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया. उन्होंने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा कि वे ऐसा कुछ करेंगे. मुझे काफी डर लग रहा है.
गौरतलब है कि ललित झा व नीलाक्ष आइच ””साम्यवादी सुभाष सभा”” से जुड़े हैं. वे जिलों में काम करते हैं. पुरुलिया, झाड़ग्राम के साथ-साथ पश्चिमी मेदिनीपुर में भी उनके संगठन विस्तार का काम चल रहा था. इसकी जिम्मेदारी घाटाल के दासपुर इलाके के युवक हिमांशु शेखर मन्ना को दी गयी थी. कुछ महीने पहले दासपुर के लॉ क्लर्क हिमांशु शेखर मन्ना से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क हुआ था. हिमांशु को दासपुर, घाटाल और आसपास के इलाकों की जिम्मेदारी दी गयी. हिमांशु का कहना है कि उसे क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन जुटाने के लिए कहा गया था.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
हिमांशु को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ललित झा संसद कांड जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. टीवी पर घटना की खबर दिखाये जाने के बाद से वह डर गया और व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया. इसी तरह मेदिनीपुर शहर में मनीष माइति नामक युवक को भी निशाना बनाया गया. मेदिनीपुर शहर के डिरोजियो नगर स्थित मनीष के घर पर शनिवार रात से ताला लगा हुआ है. मनीष मेडिकल का छात्र बताया जा रहा है. इस संगठन का असली उद्देश्य क्या है या समाज सेवा की आड़ में इस संगठन का विशेष उद्देश्य क्या है, इसे लेकर कई सवाल खडे़ हो रहे हैं.