24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद IIEST शिवपुर में भी शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर

Bengal News In Hindi: इस सेंटर में बेड, ऑक्सीजन सुविधा एवं आइसोलेशन की व्यवस्था की गयी है. आइआइइएसटी के निदेशक पार्थसारथी चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि इस कोविड केयर यूनिट में संस्थान के उन शिक्षक व कर्मचारियों को रखा गया है, जो पॉजिटिव हो गये हैं. उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो गये हैं. बाहर अस्पतालों में अब जगह नहीं है. अप्रैल की शुरुआत से कैंपस में कम से कम 15 लोग टेस्ट के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये.

कोलकाता: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आइआइइएसटी), शिवपुर परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड केयर इकाई में बदल दिया गया है. संस्थान के कुछ कर्मचारियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. कैंपस में चल रहे प्राइमरी हेल्थ सेंटर को ही कोविड केयर यूनिट बना दिया गया है.

Also Read: बंगाल में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट ने बढ़ायी टेंशन, हर दिन गहराते संकट में आखिर कैसे होगा चुनाव

गुरुवार से इसे शुरू किया गया. इस सेंटर में बेड, ऑक्सीजन सुविधा एवं आइसोलेशन की व्यवस्था की गयी है. आइआइइएसटी के निदेशक पार्थसारथी चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि इस कोविड केयर यूनिट में संस्थान के उन शिक्षक व कर्मचारियों को रखा गया है, जो पॉजिटिव हो गये हैं. उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो गये हैं. बाहर अस्पतालों में अब जगह नहीं है. अप्रैल की शुरुआत से कैंपस में कम से कम 15 लोग टेस्ट के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये.

मामलों में वृद्धि के कारण संस्थान को अपने छात्रों को प्रयोगशाला के काम और पूरक परीक्षणों के लिए परिसर में वापस बुलाने के अपने निर्णय को रद्द करना पड़ा. सेंटर की पहली मंजिल पर 16 बेड बनाये गये हैं. केयर सेंटर के भूतल पर रैपिड टेस्ट सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इस विषय में संस्थान के सहायक रजिस्ट्रार बीवर दास ने बताया कि स्थिति खराब होने पर अगर बेड उपलब्ध नहीं हैं या मरीज की हालत गंभीर रूप से बिगड़ती है, तो उसे कहीं और भर्ती कराया जायेगा.

Also Read: अमित शाह के 200 से अधिक सीट जीतने के दावे पर बंगाल बीजेपी के ‘चाणक्य’ मुकुल रॉय ने क्या कहा? जानिए

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें