कोलकाता: कोरोना महामारी के मद्देनजर मेट्रो रेलवे ने ट्रेनों की संख्या कम और समय में फेरबदल करने का फैसला लिया है. नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में 26 अप्रैल से (सोमवार से शुक्रवार) 258 ट्रेनों के बजाय 238 ट्रेनें चलेंगी. जबकि शनिवार को 232 ट्रेनों के बजाय 218 ट्रेनें और रविवार को 104 ट्रेनों के बदले 100 ट्रेनें ही चलेंगी. साथ ही यात्रियों को टोकन नहीं दिया जायेगा. वहीं, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में समय सारिणी व ट्रेनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Also Read: उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हिंसा तेज, नैहाटी में बीजेपी नेताओं के घर पर बमबाजी, पांच घायल
दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए ट्रेन 6.50 बजे के बजाय 7.20 बजे खुलेगी
दमदम से दक्षिणेश्वर के लिए ट्रेन 6.50 बजे के बदले 7.20 बजे खुलेगी.
कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए 6.50 बजे के बदले 7.20 बजे खुलेगी.
दमदम से कवि सुभाष के लिए 6.50 बजे के बदले 7.20 बजे खुलेगी.
दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए रात 9.28 बजे के बजाय 8.58 बजे खुलेगी.
दमदम से कवि सुभाष के लिए 9.40 बजे के बजाय 9.10 बजे खुलेगी.
कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए 9.40 बजे के बजाय 9.10 बजे खुलेगी.
सोमवार से शनिवार तक पहली व आखिरी ट्रेनों की समय सारिणी एक ही रहेगी. वहीं, रविवार को पहली सेवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Also Read: रासबिहारी में BJP के प्रचार रथ में तोड़फोड़ से इलाके में तनाव, TMC पर लगा आरोप
Posted By: Aditi Singh