19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुअर्स के मोराघाट चाय बागान में जंगली हाथी ने मचाया तांडव, श्रमिक आवासों को किया तहस-नहस

Bengal News In Hindi: जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाने लगे हैं, जिसको लेकर चाय बागानों के श्रमिकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. मंगलवार देर रात ऐसी ही घटना डुआर्स के मोराघाट चाय बागान में हुई है, जहां एक जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर जम कर तांडव मचाया है, जिसके चलते स्थानीय श्रमिकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. मुआवजे का आवेदन करने पर पीड़ित परिजनों को वन विभाग के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा.

अलीपुरदुआर: डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में जंगली हाथियों का तांडव शुरू हो गया है. भोजन की तलाश में आये दिन जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाने लगे हैं, जिसको लेकर चाय बागानों के श्रमिकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. मंगलवार देर रात ऐसी ही घटना डुआर्स के मोराघाट चाय बागान में हुई है, जहां एक जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर जम कर तांडव मचाया है, जिसके चलते स्थानीय श्रमिकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.

जानकारी के अनुसार, भोजन की तलाश में मोरघाट के जंगल से एक जंगली हाथी आकर चाय बागान के बारा लाइन इलाके में प्रवेश कर जम कर तोड़फोड़ करने लगता है. इस दौरान हाथी ने स्थानीय श्रमिक विमल ग्वाला, रीनू उरांव, प्रभा मुंडा, जानकी मुंडा नामक कुल चार श्रमिकों के कुल छह घरों पर हमला कर लगातार तोड़ते चला गया. इस घटना में हाथी ने घरों में रखे विभिन्न प्रकार की आवश्यक सामग्रियों को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया एवं कुछ के घर में रखे दाल, चावल, आटा, सब्जी जैसे समस्त खाद्य सामग्रियों को खाकर बर्बाद करता रहा. बताया गया कि इस घटना में कई क्षतिग्रस्त परिजन किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर की ओर भागे अन्यथा उनके ऊपर भी हमला हो सकता था. वही अचानक इस तरह एक जंगली हाथी के हमले से चाय बागान के श्रमिकों में दहशत का माहौल बन बैठा है.

Also Read: बंगाल में चुनाव आयोग को पहली बार मिली इतनी बड़ी सफलता, करोड़ों की नकदी व कीमती सामान जब्त

इस विषय पर एक क्षतिग्रस्त परिजनों ने कहा कि बीती रात खाना पीना खाकर हम सोए हुए थे तभी अचानक एक जंगली हाथी हमारे गांव में प्रवेश कर हमारे घरों पर आक्रमण करने लगा. हाथी ने आक्रमण कर हमारें घर के घेराव को पूरी तरह तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया व घर का सारा सामान उलट-पुलट कर रख दिया.

इस विषय पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम सब छोटे-छोटे श्रमिक परिवार हैं. किसी तरह बागान में काम करके हम अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं लेकिन अचानक हाथी ने आक्रमण करके हमारे कई साथियों के घरों को तहस-नहस कर दिया है. कइयों के घर में रखे पूरे सप्ताह भर का राशन खाकर बर्बाद कर दिया. इस विषय पर वन विभाग सूत्रों से पता चला कि मुआवजे का आवेदन करने पर पीड़ित परिजनों को वन विभाग के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting LIVE: सीआरपीएफ के जवान ने तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारी, टीएमसी का दावा

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें