23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जिम्मेदार नागरिक हैं आप, अब तो पहन लें मास्क’, सड़कों पर लोगों से कोलकाता पुलिस कर रही अपील

Bengal News In Hindi: लोगों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. महानगर के श्यामबाजार, पार्क स्ट्रीट, धर्मतला, बड़ाबाजार और पोर्ट आदि इलाके में स्थानीय थानों की तरफ से बिना मास्क के देखे गये लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है. बगैर मास्क के देखे जानेवालों से उन्हें जिम्मेदार नागरिक बताते हुए मास्क पहनने को कहा जा रहा है.

कोलकाता: इन दिनों कोरोना संक्रमण पूरे देश के साथ कोलकाता में भी भयावह आकार ले रहा है. इससे लोगों को सुरक्षित व संक्रमण मुक्त रखने के लिए आम लोगों से लगातार चेहरे पर मास्क लगाने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद शहर के विभिन्न इलाके में बिना मास्क के लोगों को बेखौफ घुमते-फिरते देखा जा रहा है.

Also Read: उत्तर 24 परगना से TMC उम्मीदवार मदन मित्रा अस्पताल में भर्ती, जानिये क्या है तकलीफ?

ऐसे लोगों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. महानगर के श्यामबाजार, पार्क स्ट्रीट, धर्मतला, बड़ाबाजार और पोर्ट आदि इलाके में स्थानीय थानों की तरफ से बिना मास्क के देखे गये लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है. बगैर मास्क के देखे जानेवालों से उन्हें जिम्मेदार नागरिक बताते हुए मास्क पहनने को कहा जा रहा है.

खुद सुरक्षित रहकर समाज को संक्रमण मुक्त रखने को कहा जा रहा है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक सोमवार को पूरे महानगर से बिना मास्क के 223 लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. मंगलवार को 234 लोगों को पकड़ा गया, जबकि बुधवार शाम सात बजे तक बिना मास्क के 155 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting LIVE: बैरकपुर में तृणमूल प्रत्याशी राज चक्रवर्ती का विरोध, लगे जय श्रीराम के नारे, राज बोले- खेला होबे…

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें