17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : चिकित्सक की जानकारी जुटाने के चक्कर में गंवा बैठे 99,999 रुपये..

हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में चिकित्सक के अपॉइंटमेंट के लिए गूगल से निकाला था फोन नंबर बांकुड़ा साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ. धेमोमेन निवासी गत 18 अगस्त को हेल्थ वर्ल्ड अस्पातल में चिकित्सक के अपॉइंटमेंट को लेकर 63,999 रुपये की ठगी के शिकार हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में हेल्थवर्ल्ड अस्पताल में चिकित्सक का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में बांकुडा हीरबांध थाना क्षेत्र के चापासोल गांव के निवासी मृण्मय पाइन को साइबर अपराधियों ने 99,999 रुपये की चपत लगा दी. श्री पाइन ने इसकी शिकायत बांकुडा साइबर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 43/23 तारीख 28 अक्तूबर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 419/420/120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले हेल्थवर्ल्ड अस्पताल के महिला रोग विशेषज्ञ से अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल में सर्च करके मिले फोन नंबर पर संपर्क करके आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के धेमोमेन इलाके के निवासी एस सिंह 63,999 रुपये साइबर ठगों के हाथों गंवा चुके हैं. यह दूसरा मामला सामने आया है, जहां चिकित्सक का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में साइबर ठगों के हाथों एक लाख रुपये श्री पाइन गंवा चुके है.


क्या है पूरा मामला ?

श्री पाइन ने अपनी शिकायत में कहा कि गत 18 अक्तूबर को वह हेल्थवर्ल्ड अस्पताल में चिकित्सक के अपॉइंटमेंट के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे. उन्हें एक फोन नंबर मिला, जिसपर उन्होंने संपर्क किया. सामनेवाले व्यक्ति ने उन्हें फोन पर एक एप्लिकेशन का लिंक डाउनलोड करने के लिए भेजा. लिंक में ही पेमेंट का डिटेल्स भरकर चिकित्सक के अपॉइंटमेंट के लिए कहा गया. उसने लिंक डाउनलोड किया और पेमेंट का सारा डिटेल्स भर दिया. उनसे रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये भेजने को कहा गया. उन्होंने 10 रुपये भेज दिये. 21 अक्तूबर को उन्हें पता चला कि उनकी एसबीआइ खतरा शाखा के अकाउंट से 99,999 रुपये निकल गये हैं.

Also Read: West Bengal News : कहीं आपके मोबाइल पर भी तो नहीं आ रहा है अलर्ट मैसेज..
संयोग है या और कुछ, धेमोमेन निवासी के साथ भी 18 तारीख को हुई थी ठगी

धेमोमने निवासी एस सिंह के साथ भी 18 और 21 तारीख को यह धोखाधड़ी हुई थी. यह संयोग है या और कुछ. श्री सिंह 18 अगस्त 2023 को हेल्थवर्ल्ड अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के अपॉइंटमेंट के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे. उन्हें भी एक एप्लिकेशन का लिंक भेजा गया. उन्होंने भी फॉर्म भरा और 10 रुपये ट्रांसफर किये. 21 अगस्त को उनके खाते से तीन चरणों में 63,999 रुपये निकल गये. जिसकी प्राथमिकी आसनसोल साइबर थाने में दर्ज हुई.

Also Read: West Bengal : कौस्तुभ बागची ने शुभेंदु अधिकारी के नो वोट टू ममता टैगलाइन का किया समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें