WB News : मानकर में प्रधान तथा उप प्रधान के लोगों ने तृणमूल के अंचल सह सभापति पर किया हमला

घटना को लेकर प्रधान डालियां लाहा के पति राजू लाहा के खिलाफ मामला दायर किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के अंचल सह सभापति स्वरुप मंडल की पत्नी तथा पंचायत सदस्य नीलू रानी मंडल का आरोप है की उनके पति पर प्रधान, उप प्रधान के लोगों ने कल रात हमला किया था.

By Shinki Singh | December 1, 2023 12:23 PM

पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बुदबुद थाना इलाके के मानकर ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल के दो दलों में गुरुवार देर शाम हुई मार-पीट और संघर्ष की घटना में प्रधान और मानकर के अंचल तृणमूल कांग्रेस सभापति के लोगों ने अंचल के उप सभापति पर हमला कर दिया. तन्मय घोष के दल के आक्रमण के कारण सह सभापति स्वरूप घोष घायल हो गए है. घटना को लेकर प्रधान डालियां लाहा के पति राजू लाहा के खिलाफ मामला दायर किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के अंचल सह सभापति स्वरुप मंडल की पत्नी तथा पंचायत सदस्य नीलू रानी मंडल का आरोप है की उनके पति पर प्रधान, उप प्रधान के लोगों ने कल रात हमला किया था.


आराेप रॉड, लाठी से किया गया प्रहार

आरोप है कि उनके पति पर रॉड, लाठी और डंडा से प्रहार कर सर फोड़ दिया गया. जिसके बाद तृणमूल के अंचल सह सभापति को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. आरोप है की सरकार की ओर से आने वाली योजनाओं के बारे में काेई जानकारी नहीं दी जाता है. मानकर के प्रधान, उप प्रधान और अंचल सभापति जरुरतमंद लोगों के साथ भेद-भाव करते है. हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी जाती है. इसे लेकर बीडीओ को हमलेगों ने शिकायत भी की थी.

Also Read: Photos : आसनसोल में चंद्रयान-3 की थीम पर किया गया गणेश पूजा का आयोजन
इलाके में तनाव का माहौल

पंचायत सदस्य नीलू रानी का कहना है कि मेरे पति पर हमला किया गया है. इस घटना को लेकर रात से ही उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर दूसरी ओर अंचल सभापति और प्रधान तथा उप प्रधान ने उक्त हमले की बात को अस्वीकार किया है. शुक्रवार सुबह भी इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति देखी गई. पुलिस इलाके में टहलदारी चला रही है.

Also Read: पानागढ़ में कहीं सड़क खराब को लेकर अवरोध तो कहीं उड़ते धूल को लेकर ज्ञापन

Next Article

Exit mobile version