Loading election data...

भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल नेताओं पर बंगाल के मंत्री का बड़ा बयान, चुनाव में देख लेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने चुनाव में देख लेने की धमकी दी है. मंत्री ने कहा है कि तृणमूल छोड़कर जानेवाले नेता एक सांप्रदायिक दल में शामिल हुए हैं, क्योंकि उनके पास आदर्श व नीति, दोनों नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 12:34 PM
an image

हावड़ा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने चुनाव में देख लेने की धमकी दी है. मंत्री ने कहा है कि तृणमूल छोड़कर जानेवाले नेता एक सांप्रदायिक दल में शामिल हुए हैं, क्योंकि उनके पास आदर्श व नीति, दोनों नहीं हैं.

राज्य के सहकारिता मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा सदर के चेयरमैन अरूप राय ने भाजपा में शामिल होनेवाले नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अपने-अपने विधानसभा केंद्र में उम्मीदवार बनकर चुनाव में उतरें, कैसे हराया जाता है, मैं देख लूंगा. उन्होंने कहा कि हम मंच पर जाकर भगवान का नाम नहीं लेते हैं.

श्री राय ने कहा कि राम का नाम लेकर तृणमूल कांग्रेस राजनीति नहीं करती है, जबकि हमारी पार्टी भी राम मंदिर का निर्माण रामरजातला में कर चुकी है. श्री राय ने कहा कि बंगाल मिनी इंडिया है. यहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी ही मुख्यमंत्री बनेंगी और फिर से बंगाल विकास की राह पर दौड़ेगा.

Also Read: ममता बनर्जी और तृणमूल ने ठगा, इसलिए पार्टी छोड़ रहे लोग, कैलाश विजयवर्गीय का हमला

एक प्रश्न के उत्तर में अरूप राय ने कहा कि जो नेता व कार्यकर्ता आज तृणमूल से भाजपा में गये हैं, ये वही नेता हैं, जो दल तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. वे सफल नहीं हो सके, क्योंकि उनका उद्देश्य गलत था. मंत्री ने कहा कि जो तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता व नेता हैं, वे कभी भी एक ही गलती बार-बार नहीं दोहरायेंगे.

वैशाली डालमिया नेता कब थीं?

भाजपा में शामिल होने वाली बाली क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक वैशाली डालमिया के आरोपों पर श्री राय ने कहा कि वह नेता कब थीं? उन्हें तृणमूल के बारे में क्या पता? पार्टी ने टिकट दिया और कार्यकर्ताओं व जनता की बदौलत वह चुनाव जीतकर विधायक बन गयीं.

Also Read: भ्रष्ट वन मंत्री राजीव बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली थी तृणमूल, अलीपुरदुआर में बोलीं ममता बनर्जी

श्री राय ने कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाया, आज उसी पार्टी के खिलाफ वह अपशब्द कह रही हैं. विधानसभा चुनाव में अपने केंद्र से उम्मीदवार बनकर मैदान में आयें, कितने वोट से हरायेंगे, वह खुद देख लेंगी. भाजपा में जाने से पहले वैशाली ने श्री राय पर पार्टी में गुटबाजी करने व खुद को मुख्यमंत्री समझने का आरोप लगाया था.

7 फरवरी को डुमुरजोला में तृणमूल की जवाबी सभा

डुमुरजोला मैदान में 7 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस की ओर से जवाबी सभा होगी. इसी मैदान में रविवार को भाजपा की ओर योगदान मेला आयोजित किया गया था. श्री राय ने कहा कि रुपयों की बदौलत भाजपा दूसरे दलों के नेताओं को खरीद रही है. वही लोग भाजपा में जा रहे हैं, जो लोभी हैं.

Also Read: चुनाव के पहले बढ़ी हथियारों की सप्लाई, फिर तीन आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

श्री राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनना तो दूर, भगवा दल को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी. भाजपा के योगदान मेले में पांच हजार लोगों की भीड़ जुटी थी. 7 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस की जनसभा में 40 हजार लोग आयेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version