23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कोलकाता में आज 35 से ज्यादा निकलेंगी रैलियां, 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री की उपस्थिति के कारण दोहरे स्तर की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.कोलकाता में रैली मार्गों पर स्थित अधिकतर निजी स्कूलों ने या तो कक्षाएं निलंबित कर दी हैं या ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सोमवार को होने वाली ‘सद्भावना रैली’ और 35 छोटे जुलूसों के दौरान कोलकाता और उसके आसपास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 4,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. कोलकाता में ममता बनर्जी की ये रैली और जुलूस अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ही हो रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. रैली और इन जुलुसों के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए यातायात परिवर्तन की भी योजना बनाई गई है.

सभी थानों को पूरे दिन सतर्क रहने का दिया गया निर्देश

प्रस्तावित रैलियां भवानीपुर, कैमक स्ट्रीट, सियालदह, गरफा, पटुली, शकुंतला पार्क और बंदरगाह क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी. उन्होंने कहा, आम तौर पर सप्ताह का पहला दिन होने के कारण सोमवार को कार्यालय जाने वालों की भारी भीड़ दिखती है. बड़ी संख्या में रैलियां होने वाली हैं इसलिए सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. कोलकाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक डिवीजन में अतिरिक्त बलों को तैयार रखा गया है. सभी थानों को पूरे दिन सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। जिन थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों में पूजा और रैलियां होने वाली हैं उन्हें अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा गया है.

Also Read: West Bengal : राज्यभर में तृणमूल की सद्भावना रैली आज, कोलकाता में ममता बनर्जी करेंगी नेतृत्व
सभी रैलियों की होगी वीडियोग्राफी

उन्होंने कहा कि सभी रैलियों की वीडियोग्राफी की जाएगी और कानून-व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी उनके साथ रहेंगे.तृणमूल कांग्रेस की ‘सद्भावना रैली’ दक्षिण कोलकाता के हाजरा चौराहे से दोपहर तीन बजे के आसपास शुरू होगी और हाजरा रोड एवं सैयद अमीर अली एवेन्यू से होकर पार्क सर्कस मैदान तक पहुंचेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की उपस्थिति के कारण दोहरे स्तर की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.कोलकाता में रैली मार्गों पर स्थित अधिकतर निजी स्कूलों ने या तो कक्षाएं निलंबित कर दी हैं या ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि न तो छात्रों और न ही शिक्षकों को कोई कठिनाई हो.

Also Read: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें