Bengal News: रानीगंज में House For All Scheme को लेकर दो परिवार में आपसी झड़प
Bengal News In Hindi: यह योजना गरीबों के लिए है लेकिन एक अमीर इसका लाभ उठा रही है, मौलाना साहब की मानें तो गुलबहार ने राजनीतिक लाभ उठाया है. इसके लिए उन्होंने थाने से लेकर आला अधिकारी तक से शिकायत कर चुके हैं. उनपर अश्लील गालियों की बौछार करते हैं. उनका पति काम के सिलसिले में दुर्गापुर में रहते हैं और वह अपने घर में अपनी चार लड़कियों के साथ अकेले रहती है. इसी का फायदा उठाकर डरा धमका कर उनके घर में कब्जा करना चाहते हैं.
रानीगंज: गिरिजापाड़ा इलाके में हाउस फॉर ऑल परियोजना के तहत बन रहे एक घर को लेकर स्थानीय मौलाना हाफिज मोहम्मद और गुलबहार खातून के बीच विवाद खड़ा हो गया है. मौलाना साहब का आरोप है कि गुलबहार खातून ने गैर कानूनी तरीके से हाउस परियोजना का लाभ उठाते हुए घर लिया है, गुलबहार खातून के पास इतना सामर्थ्य है कि वह अपना घर मार्बल का बना सकती हैं तो फिर इस योजना का लाभ वह क्यों ले रही हैं.
यह योजना गरीबों के लिए है लेकिन एक अमीर इसका लाभ उठा रही है, मौलाना साहब की मानें तो गुलबहार ने राजनीतिक लाभ उठाया है. इसके लिए उन्होंने थाने से लेकर आला अधिकारी तक से शिकायत कर चुके हैं. जबकि गुलबहार खातून ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने हाफिज मोहम्मद हसनैन पर उनके और परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है.
Also Read: WB Election 2021: कब खुलेगा ममता बनर्जी के पांव का पलास्टर? टीएमसी सुप्रीमो ने खुद बताया
गुलबहार की मानें तो मौलाना साहब ने उसके ससुर की जमीन का 12 फुट हिस्सा कब्जा कर लिया है और अब उनके घर पर कब्जा जमाना चाहता हैं. इसलिए बार-बार उनके घर में घुसकर उन्हें धमकी देते हैं.
उनपर अश्लील गालियों की बौछार करते हैं. उनका पति काम के सिलसिले में दुर्गापुर में रहते हैं और वह अपने घर में अपनी चार लड़कियों के साथ अकेले रहती है. इसी का फायदा उठाकर डरा धमका कर उनके घर में कब्जा करना चाहते हैं.
Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल के इन दो सीटों पर 13 मई को होगा मतदान, जानें वजह
Posted By: Aditi Singh