मालदा में भाजपा नेता पर चली गोली, टीएमसी पर लगा हमले का आरोप
मालदा में भाजपा नेता गोली मारकर हत्या करने के प्रयास के आरोप में दो उपद्रवियों का नाम सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर मोथाबारी थाने के चांदीपुर इलाके में हुई. घटना में भाजपा कार्यकर्ता उदय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बाएं पैर में गोली लगी थी.
मालदा में भाजपा नेता गोली मारकर हत्या करने के प्रयास के आरोप में दो उपद्रवियों का नाम सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर मोथाबारी थाने के चांदीपुर इलाके में हुई. घटना में भाजपा कार्यकर्ता उदय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बाएं पैर में गोली लगी थी.
इसके बाद इलाज के लिए उन्हें इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कॉलेज के ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को गंभीर हालत में यहां लाया गया था.
बीजेपी कार्यकर्ता उदय बाबू मोथाबारी विधानसभा क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में पांच बूथों के चुनाव के प्रभारी हैं. गोलीबारी की घटना का आरोप स्थानीय उपद्रवियों पर हमले के आरोप लगे हैं. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेता उदय मंडल मंगलवार दोपहर अपने घर से एक किलोमीटर दूर अपने मक्का के खेत को देखने गए. उस वक्त उनके ऊपर गोलीबारी की गयी.
घायल भाजपा नेता के भाई उपेन मंडल ने कहा कि इलाके में उपद्रवियों ने उन पर लंबे समय से पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया था. राजनीतिक दुश्मनी के कारण, छबील मंडल और उनकी पार्टी ने उनके भाई पर भी हमला किया . हमला उस समय किया गया जब वो अपने खेत में गये थे. उस वक्त छबील मंडल उनके भाई पर गोली चलाई. गोली बीजेपी नेता के पैर पर लगी. इसके बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना को लेकर छबील मंडल और उसके गिरोह के खिलाफ मोतबारी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
इस बीच, पार्टी के जिला अध्यक्ष गोविंद्र चंद्र मंडल ने भाजपा कार्यकर्ता पर हमले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल चुनाव से पहले इलाके में अशांति का माहौल बनाना चाहती थी. हम आज चुनाव आयोग को इस घटना के बारे में सूचित करेंगे.
मोथाबारी निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल सदस्य सबीना यास्मीन ने कहा कि यह हमला भाजपा गुट के झगड़े के कारण हुआ. भाजपा यहां तृणमूल के नाम का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों से बचने की कोशिश कर रही है. हम भाजपा की ऐसी भ्रामक टिप्पणियों का कड़ा विरोध कर रहे हैं. मोतबारी पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Posted By: Pawan Singh