Bengal News: भाटपाड़ा में बम और कारतूस बरामद, तलाश में जुटी पुलिस

Bengal News In Hindi: बंगाल विधानसभा चुनाव के दरमियान बम व हथियारों के गुप्त ठिकानों के भंडाफोड़ का सिलसिला जारी है. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहा है. चार चरणों का मतदान हो चुका है. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा समेत 17 सीटों पर 22 अप्रैल को छठवें चरण में मतदान है. मतदान से पहले हथियार व बम के कारखाने मिलने से इलाके के लोगों में भय का माहौल है. गत 30 मार्च को नैहाटी में एक हथियार कारखाने का भी भंडाफोड़ किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 11:02 AM

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में छठवें चरण में मतदान है. इससे बारह दिन पहले ही वहां बम बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है, जहां से 18 बम, 17 राउंड कारतूस के साथ ही बम बनाने की सामग्री और गन पाउडर बरामद किये गये हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव के दरमियान बम व हथियारों के गुप्त ठिकानों के भंडाफोड़ का सिलसिला जारी है. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहा है. चार चरणों का मतदान हो चुका है. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा समेत 17 सीटों पर 22 अप्रैल को छठवें चरण में मतदान है. मतदान से पहले हथियार व बम के कारखाने मिलने से इलाके के लोगों में भय का माहौल है.

पुलिस के मुताबिक, जगदल थाना क्षेत्र के भाटपाड़ा नगरपालिका के 33 नंबर वार्ड में मदरैल जयचंडीतला इलाके में एक क्लब में बम तैयार किये जा रहे हैं, इसकी गुप्त सूचना शनिवार रात पुलिस को मिली. सूचना के बाद भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने वहां अभियान चलाया. क्लब के अंदर से एक ड्रम से 18 बम, 17 कारतूस और अन्य एक पैकेट से बम बनाने की विस्फोटक सामग्री, गन पाउडर और 500 ग्राम बम के मसाले समेत कई उपकरण भी बरामद किये गये हैं.

Also Read: उत्तर हावड़ा में सबसे कम मतदान, सिर्फ 68% ने की वोटिंग, जिले की सभी 16 सीटों पर चुनाव खत्म

पुलिस का कहना है कि कइयों का नाम पता चला है. पुलिस उन लोगों की तलाश में लगी है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि 17 और 22 अप्रैल को दो चरणों में उत्तर 24 परगना की सीटों पर मतदान है, ऐसे में दोनों चरणों में हिंसा के उद्देश्य से ही यहां बम तैयार किये जा रहे थे और यहां से तैयार कर अन्य जगहों पर सप्लाई का संदेह जताया जा रहा है. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

भाटपाड़ा थाना के पुलिस अधिकारी का कहना है कि उक्त क्लब का कोई नाम नहीं है. अभी तक उस क्लब के किसी पार्टी से जुड़े होने का कोई पता नहीं चला है. इधर, बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि चुनाव में हिंसा के इरादे से ही तृणमूल के लोगों ने बम रखे थे. वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा के लोग ही इलाके में हिंसा के लिए बम बना रहे थे. मालूम हो कि गत 29 मार्च की देर शाम भाटपाड़ा थाने क्षेत्र में थाने से नजदीक ही बम विस्फोट की घटना हुई थी. गत 30 मार्च को नैहाटी में एक हथियार कारखाने का भी भंडाफोड़ किया गया था.

Also Read: Bengal Election 2021: खड़गपुर में भाजपा समर्थकों को TMC कार्यकर्ताओं ने पीट कर किया जख्मी

Posted by: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version