Bengal News: व्यवसायी की हत्या मामले में CCTV से मिले सुराग, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
Bengal News In Hindi: बुधवार रात टेलर दुकान में घुसकर व्यवसायी को गोली मारी गयी। जिसको लेकर गुरुवार को इलाके की सभी दुकानें बंद रहीं. शुक्रवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का फैसला लिया. इस मामले में लिप्त आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. पहचान किये गये हमलावर फरार हैं.
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ बाजार इलाके में बुधवार देर रात टेलर दुकान के मालिक वाइ मधु राव (45) को दुकान में घुस कर गोली मारने की घटना में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में लिप्त आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. पहचान किये गये हमलावर फरार हैं.
उनकी तलाशी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक के सीसीटीवी से मिले सुराग में हमलावर स्थानीय ही होने के तथ्य मिले हैं. इसके पीछे और कौन लोग है? हमले की असल वजह क्या है? पुलिस हर नजरिये से जांच कर रही है. इधर, गुरुवार को भी इलाके में कई सारी दुकानें बंद रहीं. शुक्रवार को भी दुकानें बंद रहेंगी.
मालूम हो कि बुधवार रात करीब 10 बजे बाइक से आये बदमाशों ने पेशे से ठेकेदार और टीटागढ़ के सुप्रीम टेलर के मालिक को दुकान घुस कर गोली मारी थी. बताया गया है कि पहले बदमाशों ने दुकान में घुसकर रिवॉल्वर की नोक पर धमका कर व्यवसायी के सोने की चेन, अंगूठी और कैश बॉक्स से सारे रुपये ले लिये थे और जाते समय उन पर गोलियां चलायीं थीं.
Also Read: चुनावी मंच से ममता का PM मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Posted By- Aditi Singh