Loading election data...

‘बंगाल में ऑक्सीजन की कमी नहीं’ कोरोना की परिस्थिति को लेकर नवान्न के बैठक में बोलीं CM ममता

Bengal News In Hindi: बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी व स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलिंडरों की उपलब्धता व सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए बेडों की उपलब्धता पर चर्चा हुई. सरकारी व निजी अस्पतालों को मिला कर कुल 20000 बेडों की व्यवस्था है, जिसे आनेवाले समय में और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 3:38 PM

कोलकाता: भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति लेने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन में पश्चिम बंगाल में कोरोना की परिस्थिति और इससे निपटने के लिए की गयी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी व स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: आमडांगा में TMC और ISF कार्यकर्ताओं में मारपीट, एक की मौत

बैठक में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलिंडरों की उपलब्धता व सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए बेडों की उपलब्धता पर चर्चा हुई. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं है. वर्तमान समय में यहां रोजाना 497 मैट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का उत्पादन होता है, जबकि राज्य में प्रतिदिन 223 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत होती है. इसलिए यहां ऑक्सीजन की कमी का सवाल ही पैदा नहीं होता. पश्चिम बंगाल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार ने पाइप लाइन के माध्यम से भी ऑक्सीजन गैस आपूर्ति करने की व्यवस्था की है. इसलिए यहां ऑक्सीजन को लेकर कोई चिंता नहीं है. साथ ही राज्य सरकार ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों को मिला कर कुल 20000 बेडों की व्यवस्था है, जिसे आनेवाले समय में और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

Also Read: कोलकाता पुलिस की EB टीम ने की छापामारी, बिना प्रेस्क्रिप्शन के दवा बेचने और खरीदनेवाले गिरफ्तार

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version