कोलकाता पुलिस की EB टीम ने की छापामारी, बिना प्रेस्क्रिप्शन के दवा बेचने और खरीदनेवाले गिरफ्तार
Bengal News In Hindi: इबी अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि पार्क स्ट्रीट में एक दवा दुकान में कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाएं काफी ऊंची कीमत पर बेची जा रही हैं. इस जानकारी के बाद सोमवार देपहर को इबी की टीम ने राज्य के ड्रग कंट्रोलर अधिकारी के साथ सफेद पोशाक में उस दुकान में छापामारी की. इस दौरान दवा दुकान के कर्मचारी को रंगेहाथों काफी महंगी कीमत पर दवा बेचते पकड़ा गया.
कोलकाता: कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने कोविड-19 की दवा को महंगी कीमत पर बचने के आरोप में पार्क स्ट्रीट से एक दवा दुकान के कर्मचारी और दवा खरीदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दवा दुकान के कर्मचारी का नाम विश्वजीत दास है, जबकि दवा खरीदार का नाम निधि गोयल है. दोनों को पार्क स्ट्रीट थाने के हवाले कर दिया गया है.
इबी अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि पार्क स्ट्रीट में एक दवा दुकान में कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाएं काफी ऊंची कीमत पर बेची जा रही हैं. इस जानकारी के बाद सोमवार देपहर को इबी की टीम ने राज्य के ड्रग कंट्रोलर अधिकारी के साथ सफेद पोशाक में उस दुकान में छापामारी की. इस दौरान दवा दुकान के कर्मचारी को रंगेहाथों काफी महंगी कीमत पर दवा बेचते पकड़ा गया. हैरानी की बात तो यह थी कि जिस महिला ग्राहक को वह दवा बेच रहा था, उस ग्राहक के पास कोई भी डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन नहीं था.
इसके बाद उस महिला ग्राहक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इसी तरह से इस दुकान में महंगी कीमत पर कई ग्राहकों को बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन की दवा बेची जा रही थी. पुलिस दुकान के मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. कोलकाता पुलिस के डीसी (इबी) कंकन प्रसाद बारुई ने बताया कि कोरोना की इस कठिन परिस्थिति के बीच मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर एवं दवाओं की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस की तरफ से आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
Also Read: आमडांगा में TMC और ISF कार्यकर्ताओं में मारपीट, एक की मौत
Posted By: Aditi Singh