Bengal News: दुबराजपुर में बम बनाते समय विस्फोट, एक घायल, जांच में जुटी पुलिस

Bengal News in Hindi: लोवा ग्राम पंचायत के आमुड़ी ग्राम के मालपाडा के पास अजय नदी स्थित ईंटभट्ठा के पास अवैध रूप से बम बांधने के समय अचानक हुए विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात इलाके में बम विस्फोट की आवाज सुनी गयी थी. शेख इयासिन के भाई इब्राहिम का कहना है कि कैसे घटना घटी, हम सभी हैरान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 2:55 PM
an image

बीरभूम-पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना के लोवा ग्राम पंचायत के आमुड़ी ग्राम के मालपाडा के पास अजय नदी स्थित ईंटभट्ठा के पास अवैध रूप से बम बांधने के समय अचानक हुए विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया गया है कि विस्फोट में उसका दोनों हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस ने घायल व्यक्ति का नाम शेख इयासिन (45) बताया है.

Also Read: Bengal Election 2021: शीतलकुची में चार लोगों की मौत का बदला लेंगी ममता, कहा- घटनास्थल पर जाऊंगी

घायल को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की अवस्था चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बम बांधने के दौरान यह विस्फोट की घटना घटी है. घायल के परिवार के लोगों का कहना है कि एक फोन आया.

उसके बाद शेख इयासिन घर से चला गया. तक उसकी कोई खबर नहीं आयी. शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि मालपाड़ा के पास रक्तरंजित अवस्था में शेख इयासिन पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात इलाके में बम विस्फोट की आवाज सुनी गयी थी. शेख इयासिन के भाई इब्राहिम का कहना है कि कैसे घटना घटी, हम सभी हैरान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 LIVE updates: 4 लोगों की मौत को तृणमूल कांग्रेस ने गृह मंत्री की साजिश करार दिया, मांगा अमित शाह का इस्तीफा

Posted By: Aditi Singh

Exit mobile version