Bengal News: तारातला के इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग, कई सामान हुए जल कर खाक
Bengal News in Hindi: गोदाम के अंदर चारों ओर से पानी की बौछार मारी गयी.अग्निकांड से गोदाम को भारी नुकसान पहुंचा है. गोदाम में रखे ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जल कर राख हो गये. घटनास्थल की प्राथमिक जांच के बाद दमकलकर्मियों ने आशंका जतायी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. शाम पांच बजे तक वहां की स्थिति सामान्य हो गयी. जिससे करीब डेढ़ घंटे में ही आग नियंत्रित हो गयी.
कोलकाता: तारातला इलाके में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के एक गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. पूरा इलाका काले धुएं के गुबार से भर गया. बुधवार को तारातला रोड इलाके के उक्त गोदाम में आग लगी.
स्थानीय लोगों से सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे. अग्निशमन के लिए बारी-बारी से आठ इंजन मौके पर बुलाये गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम से धुआं निकलता देखा गया. कुछ ही देर में काले धुएं से पूरा इलाका भर गया. गोदाम के पास काला धुआं इतना ज्यादा था कि आग के स्रोत का पता नहीं चल रहा था.
Also Read: Bengal Election 2021: UP मॉडल पर बंगाल में पुलिसिंग, बेटियों के लिए योगी आदित्यनाथ के एलान समझिए
काफी मशक्कत के बाद आग के स्रोत का पता लगा और फिर गोदाम के अंदर चारों ओर से पानी की बौछार मारी गयी.अग्निकांड से गोदाम को भारी नुकसान पहुंचा है. गोदाम में रखे ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जल कर राख हो गये. घटनास्थल की प्राथमिक जांच के बाद दमकलकर्मियों ने आशंका जतायी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. शाम पांच बजे तक वहां की स्थिति सामान्य हो गयी. स्थानीय वार्ड कोऑर्डिनेटर अनवर खान ने बताया कि मंत्री फिरहाद हकीम ने घटना की जानकारी मिलते ही दमकल से संपर्क कर आग बुझाने की प्रक्रिया को तेज करायी, जिससे करीब डेढ़ घंटे में ही आग नियंत्रित हो गयी.
Also Read: WB Election 2021 : अब ममता सरकार के मंत्री पर हमला, सिर में आयी चोट, उग्र समर्थकों ने किया प्रदर्शन
Posted By: Aditi Singh