24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: फर्जी वेबसाइट के झांसे में आये चिकित्सक से हुई ठगी, आरोपी हरियाणा से हुआ गिरफ्तार

Bengal News In Hindi: इंटरनेट पर एक वेबसाइट पर अत्याधुनिक घड़ी भेजने का प्रलोभन देकर कोलकाता के चिकित्सक से 20 हजार 500 रुपये ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने हरियाणा से शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस तरह से और कितने लोगों को ठगा है, इस बारे में उससे पूछताछ कर जांच अधिकारी उससे रुपये बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं.

कोलकाता: इंटरनेट पर एक वेबसाइट पर अत्याधुनिक घड़ी भेजने का प्रलोभन देकर कोलकाता के चिकित्सक से 20 हजार 500 रुपये ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने हरियाणा से शातिर युवक को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गये आरोपी का नाम अमित श्रीवास्तव है. उसे हरियाणा से कोलकाता लाकर रविवार सुबह अदालत में पेश करने पर 23 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित चिकित्सक ने शिकायत में साइबर थाने की पुलिस को बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट पर अत्याधुनिक घड़ी का विज्ञापन देखा था.

Also Read: चुनावी सभा से भारती घोष का दावा, 2 मई को बंगाल की जनता देखेगी परिवर्तन की सरकार

उसके पास विज्ञापन देनेवाले का फोन नंबर भी दिया गया था. यह घड़ी पहनते ही शारीरिक समस्याओं की जानकारी देता था. इतने अच्छे फीचर देखकर उन्होंने घड़ी खरीदने की इच्छा जाहिर की. पीड़ित चिकित्सक का आरोप है कि युवक से संपर्क करने पर उसने एक बैंक अकाउंट नंबर भेज कर वहां रुपये ट्रांसफर करने को कहा. उसने जैसे ही रुपये ट्रांसफर किया, इसके कुछ दिन बाद उनके पते पर एक घड़ी पहुंची, लेकिन वह सामान्य घड़ी थी. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

उन्होंने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला आरोपी युवक हरियाणा का रहनेवाला है. इसके बाद उसे वहां से गिरफ्तार किया गया. आरोपी इस तरह से और कितने लोगों को ठगा है, इस बारे में उससे पूछताछ कर जांच अधिकारी उससे रुपये बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: माकपा के गढ़ रहे बीजपुर में शुभ्रांशु राय की तृणमूल से होगी सीधी टक्कर या लेफ्ट बनायेगा मुकाबले को त्रिकोणीय

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें