कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कोलकाता पुलिस सक्रिय, मास्क नहीं पहनने पर आठ लोग गिरफ्तार

Bengal News In Hindi: बिना मास्क बाहर घूमने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. प्रशासनिक अधिकारी घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सतर्क रहने की नसीहत दे रहे हैं. मगर फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. जगह-जगह अभियान चलाकर बिना मास्क पहन घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 3:27 PM

अलीपुरदुआर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन-पुलिस काफी सक्रिय हो गये हैं. संक्रमण रोकने के लिए पुलिस ने लापरवाही बरतनेवाले लोगों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बिना मास्क बाहर घूमने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. प्रशासनिक अधिकारी घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

Also Read: WBDF की ओर से होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलेगा टेलीमेडिसिन की नि:शुल्क सुविधा

लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दे रहे हैं. मगर फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. जगह-जगह अभियान चलाकर बिना मास्क पहन घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. जुर्माना लगाया जा रहा है. सोमवार को जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस कार्रवाई की गयी.

कालचीनी थाना की पुलिस ने क्षेत्र की सड़कों व बाजारों में अभियान चलाया और बिना मास्क पहन घूमने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अनिर्बान मजूमदार ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम एक माइकिंग के माध्यम से हम बार-बार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. मगर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अपनी कोई परवाह नहीं है. वह बिना मास्क पहने घर से निकलकर घूम रहे हैं. जगह-जगह भीड़भाड़ कर रहे हैं. इसी को लेकर आज हमने अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया एवं लगभग आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा हमारा यह अभियान जारी रहेगा.

Also Read: नदिया में कोरोना संक्रमण से सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारी की मौत, लगातार बढ़ते केस से बढ़ी चिंता

Posted By: Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version