Loading election data...

राजभवन में आग, फोरेंसिक टीम ने लिया जायजा, शाॅर्ट सर्किट से हादसे का अनुमान

west bengal Fierce fire in Raj Bhavan in kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक राजभवन में मंगलवार तड़के आग लग गयी. आग की सूचना दमकल विभाग और हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटें में आग को नियंत्रित कर लिया गया. पुलिस और दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजभवन में राज्यपाल के आवास के निकट बाॅल रूम के दूसरे तल्ले पर स्थित बालकनी में बनी एक किओस्क में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 8:25 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक राजभवन में मंगलवार तड़के आग लग गयी. आग की सूचना दमकल विभाग और हेयर स्ट्रीट थाने को दी गयी. सूचना पाकर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग को नियंत्रित कर लिया गया. पुलिस और दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजभवन में राज्यपाल के आवास के निकट बाॅल रूम के दूसरे तल्ले पर स्थित बालकनी में बनी एक कियोस्क में आग लग गयी.

आग मंगलवार की सुबह 5.45 बजे लगी थी. आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 6.20 बजे 3 दमकल की गाड़ियों ने आग को नियंत्रित कर लिया. 5 फुट लंबे और 5 फुट चौड़े और 10 फुट ऊंची लकड़ी के कियोस्क में ज्वल्नशील पदार्थ के रहने के कारण आग ज्यादा भड़की. आग को फैलने नहीं दिया गया था. आग बुझाने के बाद भी घंटों कूलिंग प्रोसेस का काम चल रहा था.

Also Read: कोरोना संकट में इंसानियत की मिसाल, हादसे में चिकित्सक की मौत, परिजनों ने किया अंगदान

पुलिस और दमकल के अधिकारियों का कहना है, कियोस्क का इस्तेमाल गार्ड किया करते थे. बालकनी की साउथ-वेस्टर्न साइड पर स्थित कियोस्क में लगी आग का कारण प्राथमिक जांच में शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, घटनास्थल पर फोरेंसिक की टीम बुलायी गयी थी. फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और नमूने संग्रह किये.

सूत्रों ने बताया, फोरेंसिक की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी, आखिर आग कैसे लगी है. वहीं, इस घटना में कियोस्क पूरी तरह जलकर राख हो गयी. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. राजभवन सूत्रों ने बताया है कि बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: बंगाल में दावे के बावजूद मुफ्त में कोरोना वैक्सीन नहीं? सरकार के नए फैसले पर उठने लगे सवाल

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version