राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने कालियागंज में नाबालिक से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपों की जांच में सहयोग नहीं करने पर राज्य प्रशासन के तीन अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है. आयोग ने नॉर्थ बंगाल के आइजी, उत्तर दिनाजपुर की एसपी और जिलाधिकारी को पांच मई को दिल्ली तलब किया है. आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हाल्दर ने गुरुवार को कहा कि अगर वे उस दिन पेश नहीं होते हैं, तो आयोग के संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आयोग ने उत्तर बंगाल के आइजी, उत्तर दिनाजपुर की एसपी और जिलाधिकारी को तलब किया है. उन्हें पांच मई को पेश होना है. अगर वे पेश नहीं होते हैं, तो आयोग उनके खिलाफ समन जारी करेगा. आयोग उन्हें गिरफ्तार कर पेश करेगा.
वहीं, कालियागंज थाने के आइजी, घटना के जांच अधिकारी और उत्तर दिनाजपुर की एसपी सना अख्तर को आयोग ने निलंबित करने की भी सिफारिश की है. दरअसल, 23 अप्रैल को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हाल्दर कालियागंज में घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें बाधा पहुंचायी और धमकी दी गयी. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. वे देश में कहीं भी अनुसूचित जाति के खिलाफ अत्याचार के आरोपों की जांच कर सकते हैं. उनके पास न्यायिक शक्तियां भी हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार जब आयोग का कोई सदस्य किसी घटना की जांच करने जाता है, तो उसके साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक होते हैं. लेकिन इनमें से कोई भी कालियागंज में नहीं मिला. उन्होंने कहा कि दिल्ली से राष्ट्रीय आयोग पहुंच गया है और जांच अधिकारी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके हैं.
कालियागंज, कालियाचक समेत राज्य की कई जगहों पर एक के बाद एक हो रहीं घटनाओं से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वे खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके खिलाफ छात्र परिषद ने विधान भवन से मौलाली तक जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सौरभ प्रसाद ने किया. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की नाकामी पर धिक्कार जताते हुए बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये. पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा. प्रदर्शनकारी कालियागंज एवं कालियाचक की घटना की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे. इस मौके पर छात्र नेता पापाई घोष, देवज्योति दास, अरिंदम गोस्वामी, शहीद कुरेशी, प्रियंका चौधरी आदि मौजूद थे.
Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट ने दिया हावड़ा, रिसड़ा व दालखोला में हुए उपद्रव की एनआइए जांच का आदेश