कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सबडिवीजन अंतर्गत हाड़ोवा थाना क्षेत्र के बकजूरी ग्राम पंचायत के मथुरा ग्राम में रविवार देर रात तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों तरफ के कुल 16 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को हाड़ोवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, आइएसएफ करने के कारण रविवार देर रात कुछ लोगों ने लोहे की रॉड, हंसुआ, रिवॉल्वर लेकर हाड़ोवा के मथुरा ग्राम में आइएसएफ कार्यकर्ताओं व उनके घरों में घुस कर हमला किया.आरोप है कि अब्बास सिद्दिकी के समर्थकों के घरों में घुस कर तृणमूल के समर्थित बदमाशों ने हमला किया है और उनके घरों में तोड़फोड़ भी किया.
इधर, घटना के विरोध में संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने तृणमूल कार्यकर्तों पर हमला किया, जिसमें तृणमूल के चार लोग घायल हुए हैं. इस मामले में दोनों तरफ से हाड़ोवा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आइएसएफ का आरोप है कि शबे बरात के दिन मस्जिद में नमाज पढ़कर कई कार्यकर्ता एक जगह खड़े होकर बात कर रहे थे. उसी समय अचानक हाड़ोवा पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल नेता अब्दुल खालीक मोल्ला के समर्थकों ने लाठी-बांस, रॉड व धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें 12 कार्यकर्ता जख्मी हुए है, जबकि इन आरोप को खारिज करते हुए तृणमूल ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद को लेकर तृणमूल का नाम जोड़ कर बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
उस घटना में तृणमूल का कोई शामिल नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि आइएसएफ के कर्मचारियों ने उल्टा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, जिसमें चार लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की गयी है. इलाके में आक्रोश को देख कर पुलिस की टहलदारी बढ़ा दी गयी है.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 : वोटिंग से पहले दक्षिण 24 परगना में Bomb Factory का भंडाफोड़, 64 बम बरामद
Posted By- Aditi Singh