22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News : कतार में क्यों खड़ी रहीं सीएम ममता बनर्जी, जानिये क्या है वजह

Bengal Chunav 2021, Bengal news, Kolkata news, कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के लिए 'स्वास्थ्य साथी' याेजना शुरू की है. पश्चिम बंगाल सरकार के 'दुआरे सरकार' अभियान के तहत शिविर लगा कर लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड प्रदान किया जा रहा है. मंगलवार (5 जनवरी, 2021) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के वितरण केंद्र से 'स्वास्थ्य साथी' स्मार्ट कार्ड लेने के लिए कालीघाट क्षेत्र में लगाये गये ' दुआरे सरकार ' शिविर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ कतार में खड़ी होकर कार्ड प्राप्त किया.

Bengal Chunav 2021, Bengal news, Kolkata news, कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के लिए ‘स्वास्थ्य साथी’ याेजना शुरू की है. पश्चिम बंगाल सरकार के ‘दुआरे सरकार’ अभियान के तहत शिविर लगा कर लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड प्रदान किया जा रहा है. मंगलवार (5 जनवरी, 2021) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के वितरण केंद्र से ‘स्वास्थ्य साथी’ स्मार्ट कार्ड लेने के लिए कालीघाट क्षेत्र में लगाये गये ‘ दुआरे सरकार ‘ शिविर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ कतार में खड़ी होकर कार्ड प्राप्त किया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय व अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्ड लेने के लिए सुबह करीब 11.45 बजे हरिश मुखर्जी स्ट्रीट पर अपने आवास के पास जय हिंद भवन पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वास्थ्य साथी’ के तहत बीमारियों के इलाज के लिए एक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में सीएम ममता बनर्जी को एक और झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्ड लेने के लिए किसी भी सामान्य व्यक्ति की तरह कतार में खड़ी थीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह भी राज्य की एक नागरिक है और आम नागरिक की भांति उन्होंने इस सेवा का लाभ उठाने के लिए स्वयं कतार में खड़ी होकर अपना कार्ड प्राप्त किया.

राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस योजना के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने अपना नामांकन कराया है. गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा था कि वह भी स्वास्थ्य साथी योजना के साथ जुड़ रही हैं. उन्होंने राज्य के मंत्रियों को भी इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया था. हालांकि, मुख्यमंत्री के इस कदम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ‘नाटक’ करार दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें