पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड गठन का काम शुरू हुआ है. इसे लेकर कई जिले में हिंसा की घटना देखने को मिली. दक्षिण 24 परगना के बासंती में तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला हुआ. उत्तर दिनाजपुर का कालियागंज रणक्षेत्र बन गया. अवरोध व विरोध प्रदर्शन का दौर चलता रहा. बालुरघाट भी अशांति का गवाह बना. बासंती में विदाई प्रधान पर धारदार हथियार से हमला किया गया. बासंती के साथ कालियागंज के मोस्तफानगर में ग्राम पंचायत के गठन को लेकर जम कर बमबाजी हुई. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पथावरोध कर विरोध जताया.
भाजपा का आरोप है कि बोर्ड गठन में तृणमूल बाधा पहुंचा रही है. घटना में दो तृणमूल कर्मी भी घायल हुए हैं. तृणमूल ने भाजपा के आरोपों से इंकार किया है. पंचायत पर कब्जे को लेकर मालदा का चांचल ग्राम पंचायत में तृणमूल की गुटबाजी उभर कर सामने आयी. पंचायत परिसर में तृणमूल के कुछ लोगों ने विरोध शुरू किया. इस दौरान दोनों ही पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं दक्षिण दिनाजपुर के तपन के रामचंद्रपुर गांव में बोर्ड गठन को केंद्र कर भाजपा व तृणमूल कर्मी आपस में भिड़ गये. घटना में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश सरकार घायल हो गये. उनका दोनों पैर टूट गया.
Also Read: हर घर तिरंगा अभियान 2.0 : कोलकाता के डाकघरों में लहरायेगा तिरंगा
बालुरघाट अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. रामचंद्रपुर ग्राम पंचायत में कुल 27 सीटों में तृणमूल के पास 13, भाजपा के पास 13 व एक पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है. आज यहां मतदान होना था. इसे केंद्र कर ही भाजपा व तृणमूल में मारपीट हुई. भाजपा के जिला सचिव बापी सरकार ने कहा कि गोपनीय तरीके से मतदान करने की बात थी. लेकिन तृणमूल की ओर से एक सदस्य ने कई बार मतदान किया. वहां उपस्थित सदस्यों ने इसका विरोध किया. भाजपा नेता आइसी को फोन किया. इसके बाद गणेश सरकार के साथ मारपीट की गयी. बताया गया है कि उनका पैर तोड़ दिया गया. वहीं तृणमूल के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चाकी ने भाजपा के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि मारपीट में तृणमूल का कोई सदस्य शामिल नहीं था.
Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
हुगली के जंगीपाड़ा की फुरफुरा पंचायत के बोर्ड गठन को लेकर हंगामा जारी है. आगजनी की घटना के साथ ही बमबारी भी की जा रही है. पुलिस के साथ झड़प की घटना भी सामने आई है. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे गये. तृणमूल ने आईएसएफ पर अशांति का आरोप लगाया है. कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. तृणमूल का प्रदर्शन जारी है.
Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल-भाजपा में झड़प की घटना सामने आई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के घायल होने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी का आरोप है कि बोर्ड के गठन को रोकने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर बमबारी की जा रही है. खेजुरी ब्लॉक 2 निजकसबा ग्राम पंचायत में कुल सीटें 28 हैं. इनमें से 16 पर बीजेपी और 12 पर तृणमूल का कब्जा है. आज बोर्ड के गठन को लेकर उत्साह था. पंचायत कार्यालय के सामने दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. बीजेपी का आरोप है कि बमबाजी भी हुई है. बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल धरना पर बैठी है कि आखिरकार बोर्ड गठन का कार्य क्यों नहीं किया जा रहा.