12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव : आयोग ने जारी किया जिलेवार संवेदनशील बूथों की सूची , जानें पूरी डिटेल

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के अनुसार, जिन 22 जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ कूचबिहार में हैं.राज्य में कुल 61,636 हजार बूथ है,जिसमें से 4834 बूथ संवेदनशील हैं.

पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव आयोग द्वारा 22 जिलों के संवेदनशील बूथों की सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार, जिन 22 जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ कूचबिहार में हैं. इसके अलावा हावड़ा, पुरुलिया में भी संवेदनशील बूथों की संख्या कम नहीं है.राज्य में कुल 61 हजार 636 मतदान केंद्र या बूथ. इनमें 4 हजार 834 संवेदनशील बूथ हैं. यानी मात्र 7.84 फीसदी बूथ संवेदनशील हैं.

22 जिलों के संवेदनशील बूथों की सूची :

* कूचबिहार: 2385 बूथों में से 317 संवेदनशील.

* हावड़ा: 3031 बूथों में से 353 संवेदनशील

* पुरुलिया: 2405 बूथों में से 253 संवेदनशील

* मुर्शिदाबाद: 5438 बूथों में से 541 संवेदनशील

* नादिया: 3896 बूथों में से 373 संवेदनशील

* मालदह: 3035 बूथों में से 270 संवेदनशील

* पूर्व बर्दवान: 3933 बूथों में से 342 संवेदनशील

* पूर्व मेदिनीपुर: 4128 बूथों में से 356 संवेदनशील

* बीरभूम: 2768 बूथों में से 228 संवेदनशील

* दक्षिण 24 परगना: 6226 बूथों में से 502 संवेदनशील

* पश्चिम मेदिनीपुर: 3867 बूथों में से 305 संवेदनशील

* दक्षिण दिनाजपुर: 1223 बूथों में से 84 संवेदनशील

* उत्तर 24 परगना: 4532 बूथों में से 258 संवेदनशील

* हुगली: 3851 बूथों में से 209 संवेदनशील

* दार्जिलिंग: 514 बूथों में से 27 संवेदनशील

* उत्तर दिनाजपुर: 2126 बूथों में से 108 संवेदनशील

* जलपाईगुड़ी: 1660 बूथों में से 74 संवेदनशील

* झाड़ग्राम: 1045 बूथों में से 45 संवेदनशील

* बांकुरा: 3100 बूथों में से 116 संवेदनशील

* पश्चिम बर्दवान: 998 बूथों में से 40 संवेदनशील

* कालिम्पोंग: 263 बूथों में से 8 संवेदनशील

* अलीपुरदुआर: 1212 बूथों में से 25 संवेदनशील

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: विपक्षी दलों के दोहरेपन पर भड़कीं ममता बनर्जी, सीपीएम व कांग्रेस पर साधा निशाना
4834 बूथ  संवेदनशील

राज्य में कुल 61,636 हजार बूथ है,जिसमें से 4834 बूथ संवेदनशील हैं. सभी बूथों पर केंद्रीय बल को तैनात करना असंभव है. मौजूदा समय में केंद्रीय बल की 224 कंपनी है, जिन्हें 26,960 बूथों पर तैनात किया जा सकता है.

Also Read: पंचायत चुनाव : तृणमूल और आईएसएफ कार्यकर्ता के बीच झड़प, चली गोलियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें