पश्चिम बंगाल : यात्रा के दौरान बेटिकट पकड़े गये यात्री दे सकेंगे ऑनलाइन जुर्माना
आसनसोल मंडल में भी इसकी तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे लागू किया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि यह स्कैनर गेट के पास चेकिंग करने वाले स्टाफ के पास एक मशीन रहेगी. इसके साथ ही स्टेशन के टिकट चेकर के पास भी मशीन रहेगी.
आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) के कमर्शियल विभाग की ओर से बताया गया है कि ट्रेनों में बेटिकट यात्रा पर रेलवे को जुर्माना अब ऑनलाइन दिया जा सकेगा. यात्रा के दौरान टीटी को यह अदा किया जा सकेगा. इसकी शुरुआत आसनसोल रेल मंडल में जल्द ही चालू होगी. कुछ ऐसे महत्वपूर्ण ट्रेनों पर विचार किया जा रहा है जहां इसे लागू किया जायेगा. रेलवे में अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन हो गयी हैं. इसी कड़ी में अब जुर्माना शामिल हो गया है. उल्लेखनीय है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान टीटी द्वारा जुर्माना लगाये जाने पर कई बार ऐसा होता है कि नगद पैसे उपलब्ध नहीं होते.
आसनसोल रेल मंडल जल्द ही योजना को चालू करने की तैयारी में
ऐसे में ऑनलाइन जुर्माना देने की सुविधा होने पर यात्रियों को काफी सहूलियत हो जायेगी. रेलवे की ओर से अब यात्रा के दौरान जुर्माना ऑनलाइन स्कैनिंग के माध्यम से लिया जायेगा. एक दैनिक यात्री ने बताया कि रेलवे की ओर से यह सुविधा चालू करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. कई ऐसे यात्री हैं जो ट्रेन में पैसा साथ लेकर यात्रा नहीं करते हैं. उल्लेखनीय है कि मालदा डिवीजन के विक्रमशिला एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू कर दी गयी है. जल्द ही स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो जायेगी. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह सुविधा मालदा स्टेशन पर शुरू की गयी है.
Also Read: Photos : केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में कौशल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण, छात्रों ने उठाया लुत्फ
कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों पर यह सुविधा चालू होगी
जल्द ही सभी जगहों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. आसनसोल मंडल में भी इसकी तैयारी चल रही है. जल्द ही इसे लागू किया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि यह स्कैनर गेट के पास चेकिंग करने वाले स्टाफ के पास एक मशीन रहेगी. इसके साथ ही स्टेशन के टिकट चेकर के पास भी मशीन रहेगी. इससे अब जुर्माने में पारदर्शिता रहेगी. कई बार शिकायत मिलती थी कि जबर्दस्ती अधिक पैसे लिये जाते हैं. इन सभी पर लगाम लगे सकेगी. यह एचएचटी मशीन कुछ प्रमुख ट्रेनों व कुछ प्रमुख स्टेशनों पर मुहैया करायी जा रही है. इन सभी जगहों पर प्रतिक्रिया देखने के बाद अन्य जगहों पर इसे दिया जायेगा.