10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Passport Scam : पासपोर्ट घोटाला में सीबीआई ने चार कर्मियों को किया गिरफ्तार

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आवेदन बिचौलियों द्वारा एकत्र किए गए थे, जो नेपाली नागरिकों के लिए फर्जी पहचान पत्र भी तैयार करते थे और आवेदन गंगटोक में पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र में जमा कराते थे.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाली नागरिकों को पासपोर्ट जारी करने के आरोप में कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक उत्तम कुमार, देबाशीष भट्टाचार्जी और निशित बरन साहा के अलावा स्टेनोग्राफर मनीष कुमार गुप्ता शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कर्मियों को हाल ही में गंगटोक की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 25 अक्टूबर तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है.

सीबीआई ने दो क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों और चार एजेंटों को किया था गिरफ्तार

सीबीआई ने इससे पहले इस मामले में दो क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों और चार एजेंटों को गिरफ्तार किया था. ये कर्मी उस रैकेट का कथित तौर पर हिस्सा थे जिसने भारी रिश्वत लेकर फर्जी पहचान पहचान पत्रों के आधार पर पिछले दो महीनों में नेपाली नागरिकों के 60 पासपोर्ट आवेदनों को आगे बढ़ाया था. इन पहचान पत्रों में आवदेकों को स्थानीय निवासी बताया गया था. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आवेदन बिचौलियों द्वारा एकत्र किए गए थे, जो नेपाली नागरिकों के लिए फर्जी पहचान पत्र भी तैयार करते थे और आवेदन गंगटोक में पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र में जमा कराते थे. गंगटोक स्थित पासपोर्ट लघु सेवा केंद्र में कोलकाता के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के कर्मियों को बारी-बारी से तैनात किया जाता था.

Also Read: Sarkari Naukri: दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने दी खुशखबरी, बंगाल में इतने टीचर्स को मिलेगी नौकरी
एजेंटों ने डाकिया को दी थी रिश्वत

सीबीआई ने आरोप लगाया कि एजेंटों ने पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस सत्यापन और डाक अधिकारियों को भी प्रभावित किया था. एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद, एजेंटों ने डाकिया को रिश्वत दी जो उन्हें पासपोर्ट दे देता है. एजेंटों ने कथित तौर पर इन पासपोर्टों को व्यक्तिगत रूप से आवेदकों को सौंपा और उनसे पैसे लिए तथा उन पैसों को गंगटोक, सिलीगुड़ी और कोलकाता में अधिकारियों के बीच वितरित किया था.

Also Read: दुर्गापूजा में भी भाजपा नेताओं का बंगाल में ‘डेली पैसेंजरी’ जारी : अभिषेक बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें