WB News:पूर्व पंचायत प्रधान के घर पर डकैती की नाकाम कोशिश के बाद पुलिस पानागढ़ के व्यवसायियों को कर रही सतर्क
पानागढ़ छठ घाट पर छठ पूजा हेतु आए सात लोगों के गले से सोने के चेन की चोरी हो गई. इस मामले में भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई. शीत के बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार में व्यवसाई के घर पर बदमाशों द्वारा डकैती की नाकाम कोशिश की गई.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में गुरुद्वारा पाड़ा स्थित सीपीएम के नेता तथा पूर्व कक्षा ग्राम पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश अग्रवाल के घर पर डकैती करने आए डकैतों के नाकाम कोशिश की घटना के प्रकाश में आने के बाद कांकसा थाना पुलिस पानागढ़ बाजार के बड़े व्यवसायियों के यहां पहुंच कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दे रही है. इसके साथ ही जिन व्यवसायियों के दुकान, कार्यालय अथवा घर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है उन्हें तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही पुलिस थाना के नंबर तथा ऑफिसर का नंबर उपलब्ध करा रही है. किसी भी तरह की आशंका रात में होने पर उक्त लोगों को तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.
बताया जाता है कि विगत कई दिनों में कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ी है .एक और जहां पानागढ़ रेलपार शारदा पल्ली में 10 नवंबर को दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद पुलिस हत्यारों को नहीं तलाश पाई है. पानागढ़ छठ घाट पर छठ पूजा हेतु आए सात लोगों के गले से सोने के चेन की चोरी हो गई. इस मामले में भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई. शीत के बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार में व्यवसाई के घर पर बदमाशों द्वारा डकैती की नाकाम कोशिश की गई.
Also Read: WB News : पानागढ़ में अवैध रूप से तालाब को भर कर भू-माफिया द्वारा किया जा रहा व्यवसाय
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिडिया में आने के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में आतंक है. पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार रतन अग्रवाल, समाजसेवी हरजीत सिंह निक्की समेत अन्य कारोबारी पुलिस की उदासीनता को लेकर सवाल खड़ा किया है. कारोबारियों की मांग है कि पुलिस पेट्रोलिंग पानागढ़ बाजार के विभिन्न इलाकों में बढ़ाना होगा. ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है की पानागढ़ के जन बहुल और पौष इलाके में अपराधियों का साहस काफी वर्षो बाद बढ़ा है. इसपर पुलिस को कड़े रूप से कदम उठाने की जररूत है.
Also Read: WB News : पानागढ़ में अवैध रूप से तालाब को भर कर भू-माफिया द्वारा किया जा रहा व्यवसाय