WB News : विश्व भारती के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती से दूसरे दिन भी पुलिस ने की पूछ-ताछ
आज फिर पुलिस पूर्व कुलपति के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. शांतिनिकेतन थाना प्रभारी कस्तूरी मुखोपाध्याय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने आज पूछताछ चलाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है.
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना पुलिस ने विश्व भारती के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती (Vidyut Chakraborty) से बुधवार को दूसरी बार पूछताछ की. पुलिस अधिकारी पूर्व कुलपति के आवास पर भी गये थे. मूल रूप से विद्युत चक्रवर्ती के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर उनसे पहले ही तीन मामलों में पूछताछ हो चुकी है. बंगाली समुदाय को केकड़ा कह कर संबोधित करने तथा दुर्गापूजा को लेकर टिप्पणी करने के साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी टिप्पणी को लेकर मामला किया गया था.
पुलिस ने पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की
इस दिन पुलिस ने उनसे हर मामले में एक-एक घंटे तक पूछताछ की. लेकिन उस दिन उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा था. आज फिर पुलिस पूर्व कुलपति के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. शांतिनिकेतन थाना प्रभारी कस्तूरी मुखोपाध्याय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने आज पूछताछ चलाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है.
Also Read: BGBS 2023: ममता बनर्जी ने कहा, 212 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचेगी बंगाल की अर्थव्यवस्था, नयी नीतियों की घोषणा की
यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल की सूची में किया शामिल
शांतिनिकेतन में टैगोर ने 100 साल से अधिक समय पहले विश्व-भारती का निर्माण किया था.यूनेस्को ने सितंबर में इसे विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया है. विश्वविद्यालय ने इसकी याद में तीन पट्टिकाएं स्थापित कीं लेकिन पट्टिकाओं पर टैगोर का नाम नहीं था बल्कि इसके बजाय उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तत्कालीन कुलपति चक्रवर्ती का नाम लिखा है. प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं. इस घटना से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कई जानी मानी शख्सियतों ने इसके लिए चक्रवर्ती की निंदा की. बाद में शांतिनिकेतन ट्रस्ट ने राज्य के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि चक्रवर्ती ने उसके स्वामित्व वाले विश्वविद्यालय परिसर में इन पट्टिकाओं में से एक को स्थापित करने से पहले उससे अनुमति नहीं ली थी.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : इडी अधिकारियों ने रुजिरा से की साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ