फिर दिल्ली जा रहे हैं शुभेंदु अधिकारी, भाजपा और तृणमूल में अटकलों का बाजार गर्म
सवाल है कि शुभेंदु अधिकारी को क्यों केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है? भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने बंगाल को बांटने की मांग की है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी एक बार फिर दिल्ली जा रहे हैं. मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस में वापसी से पहले भी वह दिल्ली गये थे. एक बार फिर उनके दिल्ली दौरे को लेकर बंगाल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही दलों में अटकलों का बाजार गर्म है.
तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. सवाल है कि क्यों उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है. हाल ही में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने बंगाल को दो हिस्सों में बांटने की मांग की है. इसके अलावा चुनाव बाद लगातार हिंसा हो रही है, जिसे लेकर लोगों के मन में डर घर कर गया है.
माना जा रहा है कि इन तमाम परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए ही शुभेंदु अधिकारी को दिल्ली बुलाया गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ के 5 दिवसीय दिल्ली दौरे के तुरंत बाद शुभेंदु को दिल्ली बुलाये जाने के भी मायने निकाले जा रहे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भी इस बात से घबरायी हुई नजर आ रही है.
Also Read: शुभेंदु अधिकारी और पार्थ चटर्जी के बीच फोन पर हुई लंबी बात, जानें पूरा मामला
तृणमूल का आरोप है कि राज्यपाल ने इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से मुलाकात की थी और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने पर मांग की थी. वहीं, भाजपा में चर्चा है कि केंद्रीय नेताओं तक खबर पहुंच चुकी है कि बंगाल में पार्टी दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी खेमे बंट गये हैं. इस पर चर्चा के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है.
कई मुद्दों पर केंद्रीय नेतृत्व से हो सकती है चर्चा
कहा जा रहा है कि रविवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं. इसके खिलाफ वह हाइकोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं. वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि केंद्रीय नेतृत्व नंदीग्राम विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कलकत्ता हाइकोर्ट में दायर चुनावी याचिका पर भी उनसे चर्चा कर सकता है. शुभेंदु आज रात दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
Posted By: Mithilesh Jha