कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार (13 मई) को कूचबिहार जिला के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद शुक्रवार (14 मई) को असम के दौरे पर भी जायेंगे. विधानसभा चुनाव 2021 के बाद बंगाल में हुई हिंसा के चलते पलायन करके असम के शिविरों में शरण लेने वालों से वह मिलेंगे.
बंगाल के राज्यपाल श्री धनखड़ ने ट्वीट करके कहा कि कूचबिहार में चुनाव बाद की हिंसा में प्रभावित इलाकों का गुरुवार को दौरा करने के बाद वह शुक्रवार को असम का दौरा करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि वह कूचबिहार में माथाभंगा, शीतलकुची, सिताई और दीनहाटा जायेंगे.
वहीं, शुक्रवार को जगदीप धनखड़ असम में रनपगली और श्रीरामपुर शिविरों में जायेंगे, जहां चुनाव के बाद बदला लेने के लिए हुई हिंसा की वजह से पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों ने सुरक्षा के लिए शरण ले रखी है. रनपगली असम के धुबरी जिले में है और श्रीरामपुर कोकराझार जिले में. दोनों जिले पश्चिम बंगाल से सटे हुए हैं.
Also Read: ममता बनर्जी से तनातनी के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज शीतलकुची में, टीएमसी चीफ की भौंहें तनीं
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 10 अप्रैल को शीतलकुची में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कर्मियों की गोलीबारी में 4 लोगों की और गुंडों की तरफ से चलायी गयी गोली में पहली बार मतदान करने जा रहे एक युवक की मौत हो गयी थी.
West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar will be visiting Ranpagli & Srirampur camps in Assam on May 14 where due to post poll retributive violence some people of WB had taken refuge for safety: Raj Bhavan
(File pic) pic.twitter.com/pUJDbGWxBj
— ANI (@ANI) May 12, 2021
चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद से राज्य के विभिन्न स्थानों से हिंसा की खबरें आयीं हैं, जहां विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी दोनों ही एक-दूसरे पर अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 6 मई को कहा था कि दोनों दलों के बीच झड़पों में कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted By: Mithilesh Jha