13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी के रडार पर पुलिस अधिकारी का अंडाल एयरपोर्ट पर हुई पोस्टिंग

अनुब्रत मंडल के करीबी होने के कारण जांचकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि वह गौ तस्करी से जुड़े हो सकते हैं. तस्करी मामले की जांच के दौरान सीबीआई और ईडी को कई गवाहों के बयान में मोहम्मद अली का नाम मिला है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी में मामले में केंद्रीय एजेंसी के रडार पर चल रहे बीरभूम जिले के पुलिस अधिकारी शेख मोहम्मद अली को पश्चिम बर्दवान में स्थानांतरित कर दिया गया है. शेख मोहम्मद अली बीरभूम जिला पुलिस की जिला प्रवर्तन शाखा के प्रभारी थे. उनका तबादला आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में कर दिया गया है. अंडाल एयरपोर्ट पर उनकी पोस्टिंग की गई है. तबादले को लेकर जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है.

अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाने वाले शेख मोहम्मद अली

अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाने वाले शेख मोहम्मद अली बीरभूम जिले के पुलिस अधिकारी हैं. बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल गौ तस्करी मामले में तिहाड़ जेल में हैं. इसी मामले में बीरभूम जिला पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शेख मोहम्मद अली को केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. कोलकाता के निजाम पैलेस से लेकर दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय तक पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनके बैंक विवरण, आयकर दस्तावेज और संपत्ति खाते पेश करने का निर्देश दिया गया था.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
सीबीआई और ईडी को कई गवाहों के बयान में मोहम्मद अली का जिक्र 

अनुब्रत मंडल के करीबी होने के कारण जांचकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि वह गौ तस्करी से जुड़े हो सकते हैं. तस्करी मामले की जांच के दौरान सीबीआई और ईडी को कई गवाहों के बयान में मोहम्मद अली का नाम मिला है. बताया जाता है की 11 अगस्त 2022 को गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को बोलपुर स्थित उनके नीचुपट्टी स्थित घर से गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी कई बार वह कभी बीमारी का बहाना बनाकर तो कभी पार्टी के काम में व्यस्त होने का बहाना बनाकर केंद्रीय एजेंसी में जाने से बचते रहे थे.

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अनुब्रत के खिलाफ अब भी जांच जारी

उन्हें तिहाड़ भेजने की पहल सीबीआई ने की. अनुब्रत ने तिहाड़ की यात्रा को रोकने का कोई कम प्रयास नहीं किया था. हालांकि आख़िर में उन्हें तिहाड़ जेल जाना पड़ा. तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल भी अब तिहाड़ जेल में कैद हैं. कई बार जमानत अर्जी खारिज हुई. यहां तक ​​कि अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल भी इस मामले में जेल में हैं.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें