चार हजार करोड़ रुपये विदेश भेजने के आरोप में मुंबई से प्रमुख शातिर अरेस्ट, अब तक 11 की हुई गिरफ्तारी
पुलिस को जांच के दौरान उसकी दो कंपनियों के बारे में पता चला है. इन दोनों कंपनियों के बैंक अकाउंट से करीब 570 करोड़ रुपये कोलकाता में गिरफ्तार आरोपियों के बैंक अकाउंट में भेजे गये थे.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : विभिन्न बैंक अकाउंट के जरिये चार हजार करोड़ रुपये विदेश भेजने की घटना की जांच कर रही कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने मुंबई से विल्फ्रेड जॉन विंसेंट पाल नायडू (31) नामक आरोपी व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. उसे मुंबई के नालासोपारा वेस्ट इलाके से पकड़ा गया है. उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
लालबाजार के एंटी बैंकफ्रॉड शाखा की टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मध्य कोलकाता के डलहौसी के आरएन मुखर्जी रोड में स्थित एक सरकारी बैंक के मैनेजर ने हेयर स्ट्रीट थाने में दो कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ मार्च महीने में फर्जी दस्तावेज जमा करवाकर करीब चार हजार करोड़ रुपये विदेश में भेजने की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने पाया कि फर्जी दस्तावेज दिखाकर विदेश में रुपये भेजे गये हैं. गौरतलब है कि पुलिस काे कई बार शिकायत मिली थी जिसके बाद से कार्रवाई शुरु कर दी गई.
Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा की टिप्पणी, पंचायत चुनाव का मतलब पैसा ही पैसा
इस मामले में अब तक गिरोह के 11 सदस्य हो चुके हैं अरेस्ट
जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से हाल ही में दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को विल्फ्रेड के बारे में पता चला. पुलिस को जांच के दौरान उसकी दो कंपनियों के बारे में पता चला है. इन दोनों कंपनियों के बैंक अकाउंट से करीब 570 करोड़ रुपये कोलकाता में गिरफ्तार आरोपियों के बैंक अकाउंट में भेजे गये थे. इसके बाद बैंक के जरिये पुलिस तक इस गिरोह के बारे में पता चला. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा : भाजपा उम्मीदवार की मौत के साथ मृतकों का आकंड़ा 50 के पार