Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल

मूर्तिकार सनातन पाल ने बताया कि इस बोल्ड थीम को इसलिए पंडाल में प्रदर्शित किया गया है, ताकि लोगों में जागरुकता बढ़े व महिलाओं की इस नैचुरल प्रक्रिया के प्रति धारणा बदले. महिलाएं खुद देवी का स्वरूप हैं और उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता है. यही इस थीम का लक्ष्य है.

By Shinki Singh | October 21, 2023 4:56 PM
undefined
Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल 7

कोलकाता, भारती जैनानी : पाथुरिया घाट पांचेर पल्ली सर्वोजनिन दुर्गोत्सव कमेटी इस साल पूजा के 84वें साल में प्रवेश कर रही है. इस कमेटी द्वारा इस साल ‘रितुमती’ (मैन्सट्रुअल) को थीम बनाकर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की है कि महिलाओं के मासिक धर्म यानि कि मैन्सट्रुअल को लेकर गलत धारणाएं न बनायें बल्कि इसको लेकर फैले मिथ से बाहर आयें,

Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल 8

क्योंकि यह एक नैचुरल प्रक्रिया है. इस खास संदेश के साथ पूजा कमेटी ने एक अनूठे ढंग का पंडाल तैयार किया है. इस विषय में पूजा कमेटी की मुख्य सदस्य व वार्ड नंबर 24 की पार्षद इलोरा साहा ने बताया कि महिलाओं को मासिक धर्म (मैन्सट्रुअल) के दौरान कई प्रतिबंधों को झेलना पड़ता है.

Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल 9

उनको अशुद्ध मानते हुए कई सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखा जाता है, इस मिथ को तोड़ने की जरूरत है. आज की 21वीं सदी में महिलाओं को इस स्थिति में दुर्गा पूजा में भाग लेने से रोका नहीं जा सकता है. इस पंडाल में पेंटिंग, स्कल्पचर व फोटोग्राफी का गजब कांबीनएशन दिखाते हुए इस सामाजिक मसले को उजागर किया गया है. यहां 11 फुट लंबे बंगाली कलेंडर को स्थापित किया गया है, जिसमें प्रत्येक मास के चार दिनों को रेड क्रास के निशान के साथ दिखाया गया है.

Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल 10

इसके साथ ही इस चक्र में महिलाओं को मैन्सट्रुअल हाइजिन बनाये रखने का संदेश दिया गया है. पूजा पंडाल के आर्टिस्ट मानस राय ने बताया कि यह थीम उनकी कल्पनाशीलता के आधार पर डिजाइन की गयी है.

Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल 11

पंडाल का इंटीरियर प्राचीन ठाकुर दालान के रूप में बनाया गया है, इसमें यह दिखाया गया है कि दुर्गा देवी से मिलती-जुलती महिला को ही मासिक धर्म या माहवारी होने पर मंदिर में जाने से रोक दिया जाता है.

Photos : महिलाओं में मैन्सट्रूअल को लेकर कई तरह के मिथ, सामाजिक चेतना जगा रहा पूजा पंडाल 12

इस थीम मेकर कलाकार का कहना है कि पंडाल की सीलिंग फूल के आकार में इस तरह तैयार की गयी है, जो यूटरस की तरह दिखाई देता है. यहां समाज के उन ठेकेदारों को असुर के रूप में दर्शाया गया है, जो इस पीरियड के दौरान महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगा देते हैं और उनको अशुद्ध मानते हैं.

Next Article

Exit mobile version