Durga puja 2023 : खड़गपुर में मायापुर इस्कॉन के तर्ज पर बन रहा है रामबाबू का पूजा पंडाल

पंडाल पूर्व मेदिनीपुर जिला के कांथी इलाके के कारीगर बना रहे है. नव दुर्गा की प्रतिमा बालीचक इलाके से लायी गयी है. पूजा पंडाल के अंदर ओर बाहर हरियाली का नजारा भी होगा.गौरतलब है कि रामबाबू के नाम से परिचित पंडाल इस बार मायापुर के इस्कॉन के एक झांकी के तर्ज पर बनाया जा रहा है.

By Shinki Singh | October 17, 2023 4:59 PM

खड़गपुर, जीतेश बाेरकर : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर के मथुराकाटी इलाके आयोजित दुर्गापूजा पूजा पंडाल वर्षो से किसी पूजा कमेटी के नाम से नहीं ब्लकि व्यक्ति विषेश के नाम से जाना जाता है. दरअसल पूजा कमेटी का नाम मथुराकाटी सर्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी है,लेकिन यह पूजा पंडाल खड़गपुर शहर सहित आस पास के जिलो में रामबाबू पूजा पंडाल के रुप में जाना जाता है. गौरतलब है कि रामबाबू के नाम से परिचित पंडाल इस बार मायापुर के इस्कॉन के एक झांकी के तर्ज पर बनाया जा रहा है.


पूजा पंडाल का मुख्य आकर्षण नव दुर्गा की प्रतिमा

इस बार पूजा पंडाल का मुख्य आकर्षण नव दुर्गा की प्रतिमा होंगी.मथुराकाटी दुर्गा पूजा कमेटी के सेक्रेटरी पी प्रेम प्रसाद ने बताया कि मायापुर के इस्कॉन के तर्ज पर बनाया जा रहा पूजा पंडाल को बनाने में 12 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है. पंडाल पूर्व मेदिनीपुर जिला के कांथी इलाके के कारीगर बना रहे है. नव दुर्गा की प्रतिमा बालीचक इलाके से लायी गयी है. पूजा पंडाल के अंदर ओर बाहर हरियाली का नजारा भी होगा.

Also Read: WB News: सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री फिरहाद हकीम के घर सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है मामला
क्या कहते है लोग

खड़गपुर शहर के निवासी जगदीश राव,चंदन गुप्ता,राजेश राना,प्रमोद शंकर पांडेय का कहना है कि  इस दुर्गापूजा कमेटी में हाल में अपराध जगत को गुड बाय कहने वाले खड़गपुर शहर में जुर्म के जगत के बेताज बादशाह बी रामबाबू की एक विषेश भूमिका होती है. वर्षो से शहर में दुर्गापूजा के दौरान नामचीन पूजा पंडाल का निर्माण कराते हुये आ रहे है,इसलिए लोगों में रामबाबू का पूजा पंडाल के नाम से फेमस है.

Also Read: दुर्गापूजा की खरीदारी : ऑनलाइन शांपिग साइटों के बावजूद बाजारों में खरीददारी के लिये लोगों की उमड़ रही भीड़

Next Article

Exit mobile version