कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें चरण की वोटिंग के लिए बंगाल तैयार, 6 जिलों की 45 सीटों पर भाग्य आजमा रहे 319 उम्मीदवार
Bengal Chunav 2021, 5th Phase Voting in Bengal: वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस क्षेत्र में 32, वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन (Left-Congress Alliance) ने 10 सीटें जीती थीं. भाजपा (BJP) के खाते में तब एक भी सीट इन क्षेत्रों में नहीं आयी थी. लेकिन, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2019) में भाजपा इन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस से अधिक सीटों पर आगे रही थी.
कोलकाता : कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें चरण की वोटिंग के लिए बंगाल तैयार है. शनिवार (17 अप्रैल) को 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर करीब 1.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में कुल 319 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6:30 बजे तक होगा. वोटिंग के लिए 15,789 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
कद्दावर नेता, जिनके भाग्य का होगा फैसला
इस चरण में सिलीगुड़ी के महापौर एवं माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य, राज्य के मंत्री ब्रात्य बसु के अलावा भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य समेत कई दिग्गजों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा.
इस चरण में 55.80 लाख महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के 234 वोटर हैं. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की कम से कम 853 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
Also Read: बंगाल को दंगे की आग में झोंकना चाहती थीं ममता बनर्जी, भाजपा नेता अमित मालवीय का TMC चीफ पर गंभीर आरोप
तृणमूल ने ली थी भारी बढ़त, भाजपा रही थी शून्य
वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इस क्षेत्र में 32, वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन ने 10 सीटें जीती थीं. भाजपा के खाते में तब एक भी सीट इन क्षेत्रों में नहीं आयी थी. लेकिन, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा इन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस से अधिक सीटों पर आगे रही थी.
ज्ञात हो कि चौथे चरण के चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों पर ग्रामीणों के कथित हमले के बाद फायरिंग में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग बेहद सतर्क हो गया है. पांचवें चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. 853 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग के लिए 789 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था.
Also Read: 72 घंटे पहले प्रचार पर रोक, नेताओं को कोरोना संक्रमण रोकने का जिम्मा, नई गाइडलाइंस जारी
किस जिले में कितनी सीटों पर वोटिंग
पांचवें चरण में उत्तरी 24 परगना की 16, पूर्वी बर्दवान एवं नदिया जिला की 8-8, जलपाईगुड़ी सकी सभी 7, दार्जीलिंग जिला की सभी 5 और कलिम्पोंग जिला की एक विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को 15,789 मतदान केंद्रों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.