शहीद दिवस आज, महानगर के हर कोने में डिप्टी से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर रहेंगे सुरक्षा में तैनात
आज उत्तर से लेकर मध्य व दक्षिण कोलकता की ट्रैफिक सेवा प्रभावित होने की आशंका है. मध्य कोलकाता में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये है.
पश्चिम बंगाल में आज शहीद दिवस का पालन किया जा रहा है. शहीद दिवस पर आयोजित रैली को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ‘स्मरण दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है. इसके लिए महानगर में जुटनेवाले तृणमूल समर्थकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा की तैयारी की गयी है. महानगर की छह जगहों से तृणमूल समर्थकों की रैली धर्मतला की तरफ आयेगी, जिसमें श्यामबाजार, हावड़ा, सियालदह के साथ दक्षिण कोलकाता व पोर्ट के विभिन्न इलाके भी शामिल हैं.
5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि धर्मतला परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी है. इसमें पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कुल 31 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी, आठ ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी के अलावा 150 से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. स्पेशल कमिश्नर को पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का दायित्व दिया गया है. यही नहीं, पूरे धर्मतला में 45 से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 20 ऊंची इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वहां से भी भीड़ पर नजर रखी जायेगी. चार स्टीमर घाटों पर डीएमजी की टीम तैनात की गयी है. छह क्यूआरटी वैन व 18 जगहों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. दूर से सभा में शामिल होने के लिए आनेवालों की मदद के लिए 41 जगहों पर हेल्प सेंटर खोले गये हैं.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : आज तृणमूल का शहीद दिवस, ममता क्या देंगी संदेश, टिकी सबकी नजर
शहीद दिवस : यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो ने किये खास इंतजाम
शहीद दिवस पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित रैली को लेकर मेट्रो रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं. रैली की वजह से महानगर में बहुत कम बसें उपलब्ध होंगी. ऐसे में मेट्रो पर ज्यादा दबाव आयेगा. यात्री खासतौर पर ऑफिस जाने वाले लोग मेट्रो से ही जाना पसंद करेंगे. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर में किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए आरपीएफ को सतर्क कर दिया गया है. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि रैली के कारण मेट्रो में भारी भीड़ होने की आशंका है, जिससे परेशानी हो सकती है. ट्रेनों और स्टेशन परिसरों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मेट्रो रेलवे दक्षिणेश्वर, दमदम, श्यामबाजार, महात्मा गांधी रोड, चांदनी चौक, एस्प्लेनेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, रवींद्र सदन व जतिन दास पार्क में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी में गुरुवार से ही जुट गया.
Also Read: मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक,भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी
13 मेट्रो स्टेशनों पर कुल 120 अधिकारी और कर्मचारी तैनात
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के कालीघाट, महानायक उत्तम कुमार और कवि सुभाष स्टेशन व पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के साॅल्टलेक सेक्टर फाइव, करुणामयी और सेंट्रल पार्क स्टेशन में भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है. इन 13 मेट्रो स्टेशनों पर कुल 120 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किये जायेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जायेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी) तैनात रहेंगी. खोजी कुत्तों और सुरक्षा उपकरणों की मदद से जांच की जायेगी. विभिन्न स्टेशनों पर सादे पोशाक में अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को भी तैनात रहेगी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि अपेक्षित भीड़ के बावजूद यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त सेवाएं चलाने के अलावा, कोलकाता मेट्रो यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान करेगा.
Also Read: Shahid Diwas: सभी राजनीतिक दलों से ममता बनर्जी की अपील- TMC के शहीद दिवस में शामिल हों
क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को उन 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाती है, जिनकी 21 जुलाई, 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में राज्य सचिवालय मार्च के दौरान पुलिस की फायरिंग में मौत हो गयी थी. ममता उस समय कांग्रेस में थीं. उस वक्त राज्य में वाममोर्चा का शासन था.
बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किये गये विशेष इंतजाम
इसके अलावा, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 21 जुलाई को बारिश की संभावना है. ऐसे में बारिश अगर अधिक होती है, तो जल जमाव की समस्या नहीं हो. इसके लिए कोलकाता नगर निगम ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का कोलकाता आना शुरू हो गया है. सभा शुरू होने के पहले आये समर्थकों को गीतांजलि स्टेडियम से लेकर विभिन्न धर्मशालाओं व साॅल्टलेक में रखने का इंतजाम किया गया है. जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस की वार्ड कमेटियों की ओर से शिविर बनाये गये हैं, जहां कार्यकर्ताओं के लिए जलपान का इंतजाम किया गया है. तृणमूल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार रिकाॅर्ड संख्या में भीड़ होगी.