बंगाल बारूद के ढेर पर, मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए, नंदीग्राम में बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्षी कार्यकर्ता और नेता हिंसा, लूटपाट व आगजनी का शिकार हो रहे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि बंगाल बारूद के ढेर पर है. इस पर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोचना चाहिए. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ये बातें पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम में शनिवार (15 मई) को कहीं.
श्री धनखड़ ने कहा कि बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. चुनाव बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य के हालात के बारे में सोचना चाहिए. कूचबिहार और असम के रनपगली कैंप का दौरा करने के बाद पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम पहुंचे राज्यपाल का स्वागत यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने किया.
पूर्वी मेदिनीपुर जिला के नंदीग्राम बाजार और केंदमारी इलाके में हिंसा पीड़ितों से राज्यपाल ने मुलाकात की और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसके पहले मीडिया से मुखातिब गवर्नर ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री राज्य के बिगड़े हालात के बारे में विचार करेंगी. इसके अलावा जो लोग हिंसा के शिकार हुए हैं, उन्हें क्षतिपूर्ति देने के बारे में भी मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य में विपक्षी कार्यकर्ता और नेता हिंसा, लूटपाट व आगजनी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मैं अनुरोध कर रहा हूं कि लाखों लोगों के दुखों का निवारण करें. चुनाव जीतने के बाद वह पूरे प्रदेश की जनता की मुख्यमंत्री हैं. इसलिए उन्हें सभी के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए. प्रदेश में शांति कायम करना चाहिए.
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1393451799323942914
उन्होंने कहा कि राज्य इस वक्त कोरोना वायरस और चुनाव के बाद हिंसा के गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. चुनाव के बाद कभी ऐसी हिसा मैंने नहीं देखी. इसके बारे में कभी नहीं सुना. मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि उन्हें इन बातों का संज्ञान लेना चाहिए. लाखों लोगों की जिंदगी संकट में पड़ गयी है.
Also Read: रक्तपात और नरसंहार पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साधी, बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप
बंगाल के सामने कई गंभीर चुनौतियां – धनखड़
राज्यपाल श्री धनखड़ ने कहा कि यह ऐसा दौर है, जब हम सोये नहीं रह सकते. हमारे राज्य के समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं. हम बारूद के ढेर पर बैठे हैं, जहां लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है, बलात्कार हो रहे हैं, लोगों को लूटा जा रहा है. उनसे गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है. लोगों का मान-सम्मान खतरे में है.
श्री धनखड़ ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री इन चुनौतियों की ओर ध्यान देंगी और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देंगी कि वे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करें. लोगों का विश्वास बहाल करें, उन्हें मुआवजा दें और यह सुनिश्चित करें कि समाज में एकता कायम रहे. श्री धनखड़ ने कहा कि विभाजनकारी ताकतों को नियंत्रित किया जाना चाहिए.
Also Read: बंगाल में कोरोना के संक्रमण से 127 डॉक्टरों की मौत, 24 घंटे में 5 चिकित्सकों ने तोड़ा दम
Posted By: Mithilesh Jha